डीवीएम एक्सप्रेस-वे का पीएम मोदी इस दिन करेंगे उद्घाटन, 220 किमी की दूरी ढ़ाई घंटे में होगी पूरी

गुरूग्राम | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 फरवरी को गांव अलीपुर से दौसा तक दिल्ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेसवे (डीवीएम एक्सप्रेस-वे) के हिस्से का उद्घाटन करेंगे. समारोह राजस्थान के दौसा में आयोजित किया जाएगा. इसे लेकर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने तैयारियां तेज कर दी हैं. उद्घाटन होने के बाद लोगों को काफी राहत मिल जाएगी. लंबे समय से इंतजार भी किया जा रहा है कि यह मार्ग जल्द से जल्द खुले.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदुषण से नहीं सुधरे हालात, अब 4 जिलों में बढ़ाई गई स्कूलों की छुट्टियां

PM Narendra Modi

महज ढ़ाई घंटे में पूरी होगी दूरी

इस हिस्से के चालू होने के बाद लोग 220 किलोमीटर की दूरी कार से महज दो से ढाई घंटे में तय कर सकेंगे. वर्तमान में इसमें लगभग पांच घंटे लगते हैं. दिल्ली-वड़ोदरा-मुंबई एक्सप्रेस-वे गुड़गांव जिले के गांव अलीपुर से मुंबई तक निर्माणाधीन है जिसका उद्देश्य राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की देश की वित्तीय राजधानी मुंबई के साथ- साथ कई अन्य शहरों से संपर्क में सुधार करना है.

यह भी पढ़े -  गुरुग्राम के इन इलाकों पर चलेगा प्रशासन का पीला पंजा, मंत्री ने दिया एक हफ्ते का अल्टीमेटम

प्रोजेक्ट 40 से ज्यादा हिस्सों में है बंटा

1380 किलोमीटर लंबे इस प्रोजेक्ट को 40 से ज्यादा हिस्सों में बांटा गया है. गांव अलीपुर से दाइसा की दूरी 220 किलोमीटर है. इसे सात भागों में बांटा गया था. एक्सप्रेस-वे पर 120 किमी की औसत रफ्तार से वाहन दौड़ेंगे. प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद राजस्थान के अलवर, दौसा, जयपुर, किशनगढ़, अजमेर, कोटा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, मध्य प्रदेश के भोपाल, उज्जैन, इंदौर, गुजरात के अहमदाबाद, वडोदरा और सूरत समेत कई शहरों की कनेक्टिविटी बेहतर होगी.

यह भी पढ़े -  गुरुग्राम के इन इलाकों पर चलेगा प्रशासन का पीला पंजा, मंत्री ने दिया एक हफ्ते का अल्टीमेटम

तैयारी चल रही तेज

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक मुदित गर्ग का कहना है कि उद्घाटन समारोह की तैयारी कई दिनों से चल रही है. अब इसे और तेज कर दिया गया है. प्रधानमंत्री दौसा में आयोजित समारोह के जरिए उद्घाटन करेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit