चंडीगढ़ | हरियाणा मंत्रिपरिषद की बैठक 2 फरवरी को मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में होने जा रही है. चंडीगढ़ स्थित सचिवालय में सुबह 11 बजे होने वाली बैठक में राज्य विधानसभा का बजट सत्र आयोजित करने की तारीख तय करने समेत अन्य अहम फैसले लिए जा सकते हैं.
इस बजट को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की माने तो इस बार का बजट हर वर्ग के कल्याण के लिए होगा. इस बार बजट में मुख्य फोकस ग्रामीण विकास, पर्यावरण, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्रों पर रहेगा. इस बजट को लेकर पंचकूला में हरियाणा विधानसभा की ओर से राज्य वित्त प्रबंधन और बजट पर परिचर्चा कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है.
हरियाणा कैबिनेट की बैठक 2 फरवरी 2023 को सुबह 11 बजे हरियाणा सिविल सचिवालय, चंडीगढ़ में होगी।#Haryana #DIPRHaryana #HaryanaCabinet #CabinetMeeting pic.twitter.com/oNa22kTX9Z
— DPR Haryana (@DiprHaryana) January 31, 2023
इस बात पर रहेगा जोर
खट्टर सरकार द्वारा देश की जरूरत के हिसाब से विदेशी मुद्रा में बढ़ोतरी हो, इसका खाका तैयार किया जाएगा. संयुक्त राष्ट्र संघ ने इस वर्ष को अंतर्राष्ट्रीय बाजरा वर्ष घोषित किया है. हरियाणा सरकार इस बात पर भी ध्यान देगी कि राज्य में बाजरा खाद्य उत्पादों को कैसे बढ़ावा दिया जाए. हरियाणा के बजट में बाजरा खाद्य नीति को लेकर सीएम बड़ा फैसला ले सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!