हिसार । हिसार के पीरांवाली गांव की रहने वाली गुरमीत कौर ने अपनी 4 साल की मासूम बच्ची अमनदीप कौर के साथ किसान एक्सप्रेस ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. इस मामले में जीआरपी ने महिला के पति समेत पांच लोगों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कर ली है. मृतक महिला की मां इंद्रकौर ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि बेटी गुरमीत कौर की लगभग 10-11 वर्ष पहले पीरांवाली के निवासी सोनू सिंह के साथ शादी हुई थी.
पहले भी दर्ज करवाई गई थी शिकायत
गुरमीत-सोनू के तीन बच्चे थे. आरोप यह है कि सोनू और उसका पूरा परिवार गुरमीत को दहेज के लिए बार-बार प्रताड़ित करता था. 7 जुलाई 2015 को असंध थाना में इस संबंध में शिकायत भी दर्ज करवाई गई थी. वहां पर पति सोनू सिंह, सास शील कौर और ससुर प्रीतम सिंह, जेठ सतनाम सिंह और बिंदर सिंह ने अपनी गलती मानी और पंचायत में ही राजीनामा कर लिया. इसके कुछ समय तक तो सब कुछ ठीक चल रहा था.
फिर से दहेज के लिए किया प्रताड़ित तो की आत्महत्या
आरोप है कि 1 दिन गुरमीत ने फोन करके बताया कि उसके ससुराल वालों के द्वारा उसे फिर से दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है. वह लोग मेरे साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते हैं. दहेज के अतिरिक्त मानसिक रूप से भी प्रताड़ित किया जा रहा है. इसी वजह से गुरमीत ने अपनी बेटी के साथ ससुराल से निकलकर किसान एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. इसके लिए उसके ससुराल वाले जिम्मेदार हैं. जीआरपी ने कहा कि गुरमीत की तो मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि बच्चे की मौत अस्पताल ले जाने के बाद हुई.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!