हिसार । पशुपालन विभाग कि टीम पंचकूला के बरवाला में मुर्गियों के मरने कि वजह का पता लगाने के लिए सैंपल लेने पहुँचे. बरवाला में काफी संख्या में मुर्गियों के मरने का मामला सामने आया है. मुर्गियों के मरने से उनमे बर्ड फ्लू होने कि आशंका जताई जा रही है. जबकि विभाग के पास मरने वाली मुर्गियों का सही आँकड़ा नहीं है.
अधिकारियों ने बताया कि बर्ड फ्लू का पता लगाने के लिए मरी हुयी मुर्गियों का सैंपल जालंधर भेजा गया है. इसके अलावा पोलट्री फार्म संचालक इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं. और वहां काम करने वाले मजदूरों ने बताया कि लगभग लाखों कि संख्या में मुर्गियाँ मर चुकी होंगी, लेकिन मामले को छुपाया जा रहा है . बताया जा रहा है कि 5 दिसंबर से मुर्गियों का मरना शुरू हो गया था लेकिन फिर भी अंडे और मुर्गियां सप्लाई हो रही हैं.
शनिवार को विभाग के डिप्टी डायरेक्टर अनिल बनवाला ने बरवाला की पोल्ट्री फार्म का निरिक्षण किया और सैंपल लेने की बात कही. इसके अलावा पंचकूला के डीसी मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जाँच के लिए सैंपल जालंधर भेजे गए हैं. इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि 3 – 4 पोल्ट्री फार्म में 50 % से अधिक मुर्गियों की मौत हो चुकी है.
विशेषज्ञ डॉ. एस के खन्ना ने बताया कि बीमारी तो फैली है लेकिन बीमारी का पता जाँच के बाद ही चलेगा. हरियाणा पोल्ट्री फार्म हाउस एसोसिएशन के अध्यक्ष दर्शन सिंगला ने बताया कि मुर्गियाँ जिस प्रकार मर रही हैं उसमे रानीखेत वायरस होने की आशंका लग रही है. उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने विभाग को 15 दिन पहले ही आगाह कर दिया था.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!