डिप्टी सीएम के हल्के से दूर होगी पीने के पानी की किल्लत, इन गांवों में लगेंगे 1200 फीट गहरे बोरवेल

जींद | डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के निर्वाचन क्षेत्र उचाना में लोगों को अब पीने के पानी की समस्या से छुटकारा मिलने जा रहा है. नहरी पानी की सप्लाई बंद होने पर गांव के लोगों को पानी की किल्लत न हो, इसके लिए जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा उचाना हल्के के 7 गांवों में गहरे बोर लगाए जा रहे हैं. इनकी गहराई करीब 1,200 फीट तक होगी. एक गांव में बोर लगाने पर 21 लाख रुपए की धनराशि खर्च होगी.

WATER 2

जनस्वास्थ्य विभाग उचाना की SDO सुनीता देवी ने बताया कि क्षेत्र के जिन गांवों में गहरे बोर लगाए जा रहे हैं उनमें छातर, बरसोला, कसूहन, तारखां, कुचराना खुर्द व कलां, करसिधुं व धनखड़ी गांव शामिल हैं. इन गांवों में बोर लगाने का काम तेजी से चल रहा है और आगामी गर्मी सीजन से पहले इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा.

माइनर बंद होने पर पानी की किल्लत

इन गांवों में पीने के पानी के लिए माइनर और सिरसा ब्रांच पर निर्भर रहना पड़ता है लेकिन साफ- सफाई या किसी अन्य वजह से जब ये बंद होती है तो इन गांवों में पानी की किल्लत पैदा हो जाती हैं. अब इन गांवों में गहरे बोर लगने के बाद पानी की आपूर्ति लगातार होती रहेगी और ग्रामीणों को इस समस्या से स्थाई रूप से छूटकारा मिल जाएगा.

डिप्टी सीएम से की थी मांग

उचाना हल्के के इन गांवों के लोगों ने बताया कि पीने के पानी की आपूर्ति सुचारू रूप से जारी रहें, इसके लिए, गांवों में गहरे बोर लगाने की मांग डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के सामने रखी गई थी. उन्होंने हमारी मांग को पूरा करते हुए काम शुरू करवा दिया है. इसके लिए, सभी ग्रामवासी उनका तहदिल से धन्यवाद करते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit