नई दिल्ली | आज देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तरफ से बजट जारी कर दिया गया. आम बजट की घोषणाओं के तहत महिलाओं को 2 लाख रूपये तक की बचत पर 7.5% के हिसाब से ब्याज दिया जाएगा. बजट के तहत 157 नए नर्सिंग कॉलेज खोलने की भी घोषणा की गई. बता दें कि इस बजट में महिलाओं की पहली पसंद रहने वाले गहने महंगे हो गए हैं, सोने और चांदी पर आयात टैक्स बढ़ा दिया गया है.
दूसरी तरफ पति, बेटे या भाई की सिगरेट की लत से परेशान महिलाओं के लिए इस बजट में अच्छी खबर है. सरकार की तरफ से सिगरेट पर टैक्स बढ़ा दिया गया है. इसके अलावा, साइकिल और स्कूटी भी सस्ती होंगी. आज की इस खबर में हम आपको 2023 के बजट से जुड़ी कुछ अहम बातों के बारे में जानकारी देंगे.
बजट से जुड़ी कुछ अहम बातें
- 1 लाख रूपये से 7 लाख रूपये तक की आय पर किसी प्रकार का कोई टैक्स नहीं लगेगा. केंद्र सरकार की तरफ से 700000 रूपये तक की इनकम टैक्स फ्री कर दी गई है.
- सिगरेट, सोना, चांदी, प्लैटिनम, चिमनी आदि महंगी होंगी विदेशों से आने वाली चांदी की चीजें भी अब महंगी होगी.
- इलेक्ट्रॉनिक वाहन, खिलौने, साइकिल, ऑटोमोबाइल, देसी मोबाइल सस्ते होंगे. लिथियम आयन बैटरी, एलईडी टीवी, ऑनलाइन गेम्स सस्ते होंगे. बायोगैस से जुड़ी हुई चीजों के दाम भी कम होंगे.
- 3 साल में 740 एकलव्य मॉडल स्कूलों के लिए 38800 शिक्षकों और स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी.
- महिलाओं को महिला सम्मान बचत योजना पर पहले से ज्यादा ब्याज मिलेगा.
- सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम की ब्याज दरें 7.5% से बढ़ाकर 8% कर दी गई है. साथ ही इस स्कीम में निवेश की सीमा 15 लाख रूपये से बढ़ाकर 30 लाख रूपये कर दी गई है.
- 2014 से अब तक बने 157 मेडिकल कॉलेजों के साथ ही 157 नर्सिंग कॉलेज भी खोले जाएंगे.
- बच्चों और युवाओं के लिए डिजिटल लाइब्रेरी बनाई जाएगी, जिसमें सभी भाषाओं की किताबें होंगी.
- रीजनल एयर कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए देश में 50 नए एयरपोर्ट और हेलीपैड बनाए जाएंगे.
- खेती में क्लस्टर सिस्टम के साथ ही पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप को भी बढ़ावा दिया जाएगा. पीएम मत्स्य पालन योजना के लिए 6000 करोड़ की योजना बनाई गई.
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत इंडस्ट्री की जरूरतों के हिसाब से पढ़ाई- लिखाई पर जोर दिया जाएगा. यूनिफाइड स्कूल इंडिया प्रोग्राम के तहत देश में 30 स्किल सेंटर भी खोले जाएंगे.