बारिश से किसानों के चेहरे खिले, शहरवासियों को करना पड़ा परेशानियों का सामना

पलवल । मौसम वैज्ञानिकों के पूर्व अनुमान के अनुसार रविवार को सर्दी के मौसम में पहली बारिश हुई. शनिवार की रात से ही क्षेत्र में बादलों का डेरा लगना शुरू हो गया. मौसम का मिजाज यहां ऐसा बदला की रविवार की सुबह जिले में बूंदाबांदी शुरू हो गई. देर शाम तक रुक-रुक कर हुई बरसात से क्षेत्र के किसान काफी खुश नजर आए. घनघोर बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए.

Barish Image

बारिश से किसानों मे  खुशी का माहौल,  फसलों को होगा फायदा

हरियाणा के कई जिलों में एक साथ बारिश देखने को मिली. सर्दी की पहली बारिश से किसान खुश हो गए. बारिश के कारण साथ तापमान में वृद्धि दर्ज की गई. बारिश के आने से तापमान में गिरावट और प्रदूषण में कमी की बात सामने आई है. फिरोजपुर झिरका के किसान ने बताया कि बारिश से उनकी फसलों को बहुत राहत मिलेगी. उन्होंने कहा कि यह बारिश निश्चित ही फसलों पर सोना बनकर बरसी है. किसान बारिश आने से खुश है. गेहूं, सरसो, चना आदि फसलों के लिए यह बारिश फायदेमंद है.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

जहां बारिश होने से एक तरफ किसानों की पानी की बचत, वही दूसरी ओर गेहूं, जो,सरसों की फसल को फायदा होगा. खेती किसानी में एक कहावत है कि पूस की फूस्कार ही काफी है, यानि में हल्की बारिश खेतों में फसलों के लिए लाभकारी होती है. गेहूं की फसल छोटी होने के कारण बूंदाबांदी से फसल पतराव का काम करती है. इस महीने में होने वाली बूंदाबांदी फसलो में खाद का काम करती है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

कई जिलों में जलभराव की स्थिति देखने को मिली

दूसरी ओर जिले में बारिश आने से आसपास जगहों पर पानी इकट्ठा हो गया. जिसकी वजह से लोगों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. किठवाड़ी रोड तथा रेलवे रोड पर कई दुपहिया वाहन चालक जलभराव व गड्ढों के चलते पानी में गिर पड़े. मौसम विभाग के अनुसार जिले में तकरीबन 20 एमएम बारिश हुई है. कई गांवो में हल्की ओलावृष्टि भी देखने को मिली है.

यह भी पढ़े -  सड़क हादसे में मृतक को मिलेगी 2 लाख रुपए मुआवजा राशि, घायल को मिलेगा इतना पैसा

होडल व हथीन में भी लोगों को जलभराव से परेशानी का सामना करना पड़ा. रविवार तड़के हुई बारिश के बाद जब लोग से बाहर निकले घरों के आगे कई फुट पानी भरा हुआ था. झमाझम बारिश से शहर से पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण सड़को पर हर जगह पानी दिखाई दिया. बारिश से शहर के राजीव नगर, मोहन नगर, कैलाश नगर, रेलवे रोड, आदर्श कॉलोनी आदि कॉलोनीयों में जलभराव की स्थिति देखने को मिली.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit