भिवानी | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की कक्षा दसवीं और बारहवीं की वार्षिक परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू हो रही है और 28 मार्च तक चलेगी. इस बार परीक्षा में नकल माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए शिक्षा बोर्ड भिवानी ने फुलप्रूफ प्लानिंग की है. बोर्ड की इस तैयारी से परीक्षा में नकल करना, पेपर लीक या आउट करना बस एक सपना बनकर रह जाएगा.
क्या है बोर्ड का फुलप्रूफ प्लान
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा इस बार वार्षिक परीक्षाओं में नकल पर अंकुश लगाने के लिए प्रश्न- पत्र के हर पेज पर QR Code अंकित किया जाएगा. पेपर लीक या आउट जैसी समस्या से छुटकारा पाने के लिए देश में पहली बार हरियाणा शिक्षा बोर्ड इस नई तकनीक का इस्तेमाल कर रहा है. इस बार प्रत्येक परीक्षार्थी के प्रश्न- पत्र के प्रत्येक पेज पर तीन- तीन जगह पर विशेष QR Code अंकित होगा.
यूनिक आईडी से जाएगा अलर्ट मैसेज
QR Code के अलावा इस बार प्रश्न- पत्र पर उपर से नीचे की ओर एक क्रॉस में एक यूनिक आईडी भी अंकित होगी. यदि कोई परीक्षार्थी, पर्यवेक्षक, कर्मचारी या फिर अन्य कोई पेपर लीक या आउट करने के लिए प्रश्न- पत्र की फोटो खिंचेगा तो तुरंत शिक्षा बोर्ड भिवानी के कंट्रोल रूम में अलर्ट मैसेज जाएगा कि प्रश्न पत्र कहां से आउट हुआ है और किस परीक्षार्थी का है.
QR Code स्कैन होते ही यूनिक आईडी की मदद से पता चलेगा कि किस सेंटर पर नकल करने का प्रयास किया गया है. इस तकनीक से पेपर लीक करने वाले व्यक्ति की पूरी डिटेल भी आसानी से प्राप्त हो सकेगी. इस तकनीक से पेपर लीक या आउट भी नहीं होगा और नकल पर भी पूरी तरह से अंकुश लगेगा. इस तकनीक से परीक्षाओं के दौरान होने वाली किसी भी प्रकार की अनियमितताओं पर भी लगाम लगाई जा सकेगी.
पहली बार इस तकनीक का इस्तेमाल
इस बार शिक्षा बोर्ड भिवानी ने परीक्षा केंद्र के अनुसार, प्रश्न- पत्र तैयार करवाएं है. शिक्षा बोर्ड भिवानी (हरियाणा) यह फॉर्मूला अपनाने वाला देश का पहला राज्य बन गया है. अभी तक किसी भी राज्य ने नकल पर अंकुश लगाने के लिए इस तरह की तकनीक का इस्तेमाल नहीं किया है. बोर्ड परीक्षाओं में यह तकनीक सफल रही तो अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में भी इसका प्रयोग किया जा सकता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!