दिल्ली से चंडीगढ़ का सफर होगा महज 2 घंटे में पूरा, जानें क्या है NHAI का नया रूट

नई दिल्ली | नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) से चंडीगढ़ तक का सफर दो घंटे में पूरा हो, इसके लिए नया रूट सुझाया है. बता दें कि दिल्ली से चंडीगढ़ की दूरी लगभग 243 किलोमीटर है. फिलहाल, इस सफर को तय करने में 4- 5 घंटे का समय लगता है लेकिन अब दिल्ली से चंडीगढ़ का सफर महज 2 घंटे में तय हो सकेगा.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

express way

NHAI के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि दिल्ली से चंडीगढ़ की दूरी मात्र 2 घंटे में तय करने के लिए एक रूट का चार्ट बनाया गया है और इस रूट पर सफर कर आप दो घंटे में चंडीगढ़ पहुंच सकेंगे. उन्होंने बताया कि दिल्ली से चंडीगढ़ जाने के लिए सड़क पर एक नया साइन बोर्ड लगाया गया है. यात्रियों को नय साइन बोर्ड के जरिए जानकारी दी जाएगी. द्वारका एक्सप्रेस-वे, हवाई अड्डे से टेक ऑफ प्वाइंट, यात्रियों को जम्मू, अमृतसर और कटरा जैसे अपने गंतव्य तक जाने के लिए जानकारी दी जाएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

सीनियर अधिकारी ने बताया कि यात्रियों को द्वारका एक्सप्रेस-वे पर यात्रा करने की जरूरत होगी और शहरी विस्तार रोड़ से बहादुरगढ़ में पहले से ही तैयार कुंडली- मानेसर-पलवल (KMP) एक्सप्रेसवे तक पहुंचना होगा. यह 40 किमी की ड्राइव होगी. फिर लगभग 10 किमी KMP एक्सप्रेसवे को कवर करने के बाद वे दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे को लगभग 80 किमी तक ले जाएंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

इसके बाद, वो अंबाला से चंडीगढ़ की ओर जाने के लिए ट्रांस-हरियाणा एक्सप्रेसवे ले जाएंगे. सभी इंटरचेंज को यात्रा को सुचारू बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है. इससे दिल्ली से चंडीगढ़ तक का सफर महज 2 घंटे में पूरा हो सकेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit