रेल से सफर करने वाले यात्रियों की बल्ले- बल्ले, अब बड़े शहरों में चलेंगी वंदे भारत मेट्रो

नई दिल्ली | रेल मंत्रालय की तरफ से शहर में रहने वाले लोगों के आवागमन की सुविधा के लिए बड़ा फैसला लिया गया है. बता दें कि वंदे भारत ट्रेनों की तर्ज पर शहरों में वंदे भारत मेट्रो ट्रेन चलाई जाएगी. वंदे भारत मेट्रो सामान्य वंदे भारत ट्रेन की तुलना में थोड़ी सी अलग होगी. बंदे भारत मेट्रो उन शहरों में चलाई जाएगी, जहां पर लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर आवागमन अधिक संख्या में होता है. रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि वंदे भारत ट्रेन पूरी तरह से सफल है और लोग भी इसे काफी पसंद कर रहे हैं.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

Vande Bharat Train

रेलवे ने लिया बड़ा फैसला

इसी वजह से अब तक सभी वंदे भारत ट्रेनो में 40 लाख से ज्यादा यात्री सफर कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि वंदे भारत विदेशों की तुलना में भी काफी बेहतर है. इसी को ध्यान में रखते हुए अब बड़े शहरों में वंदे भारत मेट्रो भी चलाई जाएगी. इसकी डिजाइन और टेस्टिंग का काम भी शुरू कर दिया गया है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि वंदे भारत मेट्रो में पिकअप और बढ़ाया जाएगा. मौजूदा वंदे भारत ट्रेनों को जीरो से 100 की स्पीड पकड़ने में महज 52 सेकेंड का समय लगता है परंतु वंदे भारत मेट्रो को इस तरह डिजाइन किया जाएगा कि 0 से 100 की स्पीड महज 45 से 47 सेकंड में हासिल की जा सके.


सामान्य वंदे भारत की स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा है, परंतु इसकी स्पीड 120 से 130 किलोमीटर प्रति घंटा रखी जाएगी. वंदे भारत मेट्रो के स्टेशन पास होंगे इसलिए ज्यादा तेज स्पीड रखने की आवश्यकता नहीं है. इनको बड़े शहरों में लोकल के रूप में चलाया जाएगा, इस वजह से इसमें सामान्य की तुलना में सीटें भी ज्यादा होंगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit