दुष्यंत चौटाला का बयान, रेल कोच फैक्ट्री बदलेगी सोनीपत की तकदीर; नौकरियों की आएगी बहार

चंडीगढ़ | केन्द्र की मोदी सरकार ने 1 फरवरी को वित्त वर्ष 2023- 24 का आम बजट पेश कर दिया है. बजट को लेकर हर कोई राजनीतिक दल अपने तरीके से प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहा है. केन्द्र सरकार के बजट पर पर हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने अपनी राय रखते हुए कहा है कि बजट में खेती के लिए कई क्रांतिकारी घोषणाएं की गई है. मिलेट की प्रोडेक्शन को बढ़ावा मिलेगा तो इससे किसानों को उचित भाव मिल सकेगा.

Dushyant Choutala 1

सोनीपत में रेल कोच फैक्ट्री

डिप्टी सीएम ने कहा कि रेलवे के बजट में ऐतिहासिक बढ़ोतरी की गई है और रेल कोच फैक्ट्री सोनीपत में बनेगी. इससे रोजगार के अवसर पैदा होंगे और इन्फ्रास्ट्रक्चर बनने से स्थानीय क्षेत्र को फायदा पहुंचेगा. उन्होंने कहा कि यह रेल कोच फैक्टरी क्षेत्र की तस्वीर बदलने का काम करेगी. इस रेल कोच फैक्टरी के साथ में सहायक उद्योग भी स्थापित होंगे जो क्षेत्र के लोगों को बड़ी संख्या में रोजगार देंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा: दिसंबर या जनवरी महीने में आयोजित होगा CET, संशोधन होने के बाद अधिसूचित होगी सीईटी पॉलिसी

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि फैक्टरी के चालू होने से क्षेत्र के लोगों के लिए रोजगार के द्वार खुल सकेंगे. उन्होंने कहा कि इस रेल कोच कारखाने में रेल के डिब्बों का नवीनीकरण व सुधारीकरण होगा, जिससे आसपास के क्षेत्रों से रेल के डिब्बों को सुधार के लिए दूरदराज के कारखानों में नहीं भेजना पड़ेगा.

डिप्टी सीएम ने बताया कि यह कारखाना क्षेत्र के विकास में अहम रोल निभाने के साथ ही रेलवे विभाग के लिए भी बहुत ही फायदेमंद होगा. यहां से वंदे भारत जैसी ट्रेनों के डिब्बों का भी निर्माण होगा. रेल कोच फैक्ट्रियों में बहुत सारे सामान व पुर्जों की जरूरत होती है और ज्यादतार रेल फैक्ट्रियां इस तरह के पुर्जे व जरूरत के सामान दूसरी छोटी फैक्ट्रियों से खरीदती हैं.

ऐसे में सोनीपत के गन्नौर स्थित बड़ी इंडस्ट्रियल एरिया में कारखाना शुरू होने के बाद इन जरूरतों को पूरा करने के लिए सैकड़ों की संख्या में छोटे उद्योग विकसित होंगे. इससे क्षेत्र के युवाओं को बड़ी संख्या में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार भी मिलेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit