सूरजकुंड मेले में पार्किंग पास के लिए ऑनलाइन करें आवेदन, इस पोर्टल पर करें विजिट

फरीदाबाद | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे फरीदाबाद में 3 फरवरी से 36वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले का आयोजन हो रहा है. इस बार मेले में टिकट की तरह पार्किंग पास ऑनलाइन बुकिंग करने की व्यवस्था शुरू की गई है. हरियाणा पर्यटन निगम द्वारा मेला परिसर में यातायात व्यवस्था सुचारू व बेहतर बनाएं रखने के लिए यह व्यवस्था शुरू की गई है. पर्यटन निगम ने इस बार पार्किंग की जिम्मेदारी पार्क प्लस कंपनी को सौंपी है. कंपनी के पोर्टल पर पार्किंग पास बुक किया जा सकेगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदुषण से नहीं सुधरे हालात, अब 5 जिलों में बढ़ाई गई स्कूलों की छुट्टियां

surajkund MELA

बता दें कि पर्यटन निगम सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले में डिजिटल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए हर साल नए प्रयोग कर रहा है और उसी के तहत ऑनलाइन पार्किंग पास की सुविधा शुरू की गई है. इस सुविधा का लाभ उठाकर लोग प्रतिदिन पास के साथ ही बाइक तथा कार के लिए भी पास बुक करा सकते हैं.

Book My Show से करें बुकिंग

पिछले सालों की तरह इस बार भी बुक माई शो को टिकट बुक करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है और इस पोर्टल पर ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं. मेला टिकट की तरह इस बार भी पार्किंग शुल्क के रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. कार के लिए एक दिन का पार्किंग शुल्क 200 रुपए लगेगा. यदि आप मेले में लगातार आवागमन करते हैं तो 1,180 रुपए में अनलिमिटेड पास की सुविधा मिलेगी.

वहीं, बाइक के लिए प्रतिदिन पास का चार्ज 75 रुपए जबकि अनलिमिटेड पास के लिए 450 रुपए खर्च करने होंगे. ऑनलाइन के अलावा मौके पर भी पार्किंग पास लिए जा सकेंगे. सूरजकुंड मेले के नोडल अधिकारी यूएस भारद्वाज ने बताया कि यातायात व्यवस्था सुचारू ढंग से जारी रहें, इसके लिए आमजन से अपील है कि ऑनलाइन पार्किंग पास की सुविधा ज्यादा से ज्यादा उठाएं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit