चंडीगढ़ | प्रत्येक महीने की शुरुआत के साथ स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले सभी छात्र आने वाली छुट्टियों का बेसब्री से इंतजार करते हैं क्योंकि इन छुट्टियों की मदद से सभी छात्र अपने परिवार के साथ और कहीं समय बिता सकते हैं लेकिन आप घूमने का प्लान भी बना सकते हैं. उसी तरह इस साल फरवरी का महीना कई छुट्टी़यां लेकर आया है. 6 दिन तक स्कूल बंद रहेंगे.
कक्षा 9-12 की फाइनल परीक्षा भी फ़रवरी में ही शुरू होंगी. 1 दिसंबर 2022 से 28 फ़रवरी 2023 तक विद्यालय समय सुबह 9:30 से दोपहर 3:30 रहेगा. मौजूदा समय में जो मौसम की प्रक्रिया बनी हुई है वह जनवरी माह की तुलना में बिल्कुल अलग हो चुकी है. ऐसा इसलिए क्योंकि अब मौसम के परिवर्तनशील होने की संभावना काफी कम है.
हरियाणा के राजकीय विद्यालयों में फ़रवरी माह के अवकाश
- 5 फ़रवरी: रविवार (रविदास जयंती)
- 11 फ़रवरी: दूसरा शनिवार
- 12 फ़रवरी: रविवार
- 18 फ़रवरी: (शनिवार) महाशिवरात्रि
- 19 फ़रवरी: रविवार
- 26 फ़रवरी: रविवार