जींद | हरियाणा के सीएम मनोहर लाल आज नरवाना में गुरु रविदास जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे, जहां उन्होंने संत गुरु रविदास को श्रद्धांजलि देते हुए लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उनके साथ BJP पार्टी के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे. मंच से अपने संबोधन में सीएम ने जींद जिले को 29 करोड़ रुपए की सौगात दी.
गुरु रविदास जयंती समारोह में महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा, भाजपा के पूर्व प्रदेशाअध्य्क्ष सुभाष बराला, डिप्टी स्पीकर रणवीर गंगवा, सीएम के ओएसडी कृष्ण बेदी, राज्य सभा सांसद कृष्ण लाल पंवार, मंत्री कमल गुप्ता, हांसी विधायक विनोद भ्याना, बीजेपी नेत्री प्रेम लता, पूर्व मंत्री कैप्टेन अभिमन्यू, नरवाना विधायक राम निवास सुरजाखेड़ा सहित गणमान्य मंच पर उपस्थित रहे.
सीएम मनोहर लाल ने रैली में आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि फतेहाबाद में मेडिकल कॉलेज का नाम संत रविदास के नाम से होगा तो वहीं पीपली में संत रविदास का विशाल स्मारक बनाया जाएगा, इसे लेकर जमीन की पहचान की जा रही है. यहां स्कूल, कॉलेज, छात्रावास की सुविधा होगी.
मनोहर लाल ने कहा कि लघु उद्योगों पर जमीन खरीदने पर 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. अगर कोई व्यापार का काम करना चाहते हैं, उस पर लोन लेने पर 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. तीन महीने के अंदर-अंदर अनुसूचित जाति का कोटा तय कर दिया जाएगा. इसके तहत पदोन्नति दी जाएगी. नरवाना में गुरु रविदास धर्मशाला के विस्तार के लिए 21 लाख रुपए देने की घोषणा भी सीएम मनोहर लाल ने की.
उन्होंने कहा कि वह संत रविदास जी के जीवन से प्रेरणा लेकर पूरे प्रदेश में एकसमान विकास कार्य कर रहे हैं. संतों ने ही समाज को दिशा दी है. संतों के अनुसरण से ही सामाजिक बुराईयों से दूर रहा जा सकता है.
जींद को इन प्रोजेक्ट्स की सौगात
- जींद के उचाना खुर्द में विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा 1 करोड़ 12 लाख 33 हजार रुपए से सामुदायिक केंद्र बनाया गया है, इसका जल्द उद्घाटन होगा.
- ईस्माइलबाद, धरौदी, फरैण कलां, दबलैन और नरवाना क्षेत्र में जलभराव के लिए 6 करोड़ 25 लाख, 90 हजार रुपए खर्च होंगे. इससे खेतों में भरने वाले पानी को सिरसा ब्रांच नहर में उतारा जाएगा.
- फरैण कलां में 4.26 करोड़ रुपए से बने दक्षिण हरियाणा बिजली निगम का 33 केवी सब स्टेशन का उद्घाटन होगा.
- बड़सिकरी माइनर का आरडी शून्य से 11500 तक 3 करोड़ 29 लाख 56 हजार रुपए से जीर्णोद्धार होगा.
- 2.65 करोड़ रुपए से बाल भवन का उद्घाटन होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!संत रविदास जी हमारे समाज के लिए वह सूरज हैं…
जिनकी शिक्षा की रौशनी बुराइयों और कुरीतियों के अंधेरे को कभी समाज में आने नहीं देगी।
— Manohar Lal (@mlkhattar) February 3, 2023