मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत फिर होंगे आवेदन, यहां जानें पूरी डिटेल

चंडीगढ़ | मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत आवेदन करने वाले लोगों के लिए बड़ी राहत है. जो आवेदक मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के लिए पिछले साल जुलाई और अगस्त के महीने में ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाए थे वे अब फरवरी और मार्च के महीने में आवेदन कर सकते हैं.

CM

इस वजह से नहीं हो पा रहा था आवेदन

दादरी के जिला कल्याण अधिकारी देवेंद्र सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2022 के दौरान जुलाई, अगस्त माह में विवाह शगुन योजना शादी-ए दिशा का पोर्टल तकनीकी कारणों से बंद कर दिया गया था. इस दौरान मई और जून के महीने में शादी करने वाले जोड़ों ने जुलाई, अगस्त में शादी की.

यह भी पढ़े -  Weather Update: हरियाणा के इन चार जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी, आज से होगा मौसम में बदलाव; लुढ़केगा पारा

योजना में आवेदन करने से वंचित रह गए

जिला कल्याण विभाग ने उन्हें एक बार फिर आवेदन करने का मौका दिया है. जिन युवाओं की शादी पिछले साल मई और जून के महीने में हुई है और जिन्होंने अपनी शादी का पंजीकरण कराया है वे इस साल फरवरी और मार्च के महीने में आवेदन कर सकते हैं. इस योजना में विधवा महिला, अनुसूचित वर्ग, बीपीएल परिवारों की पात्र पुत्री के विवाह के बाद सरकार की शगुन राशि का लाभ उठा सकते हैं. इसमें 31 हजार से 71 हजार रुपए तक की राशि बनती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit