चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार की तरफ से शीघ्र ही वन्य प्राणी निरीक्षक के रिक्त पदों को भरा जाएगा. कैबिनेट में नियुक्ति प्रोसेस में भी कुछ परिवर्तन किए गए हैं. जिसके बाद पहली बार महिलाओं को भी अवसर दिया जाएगा. नियुक्ति में अनिवार्य शारीरिक मानदंड में परिवर्तन करते हुए स्पीड वॉकिंग टेस्ट को जोड़ा गया है. पुरुष और महिलाओं के लिए अलग अलग शारीरिक मापदंड निर्धारित किए गए हैं. आपको बता दें कि मंत्रिमंडल की बैठक में हरियाणा राज्य वन्य प्राणी परिरक्षण विभाग, राज्य सेवा लिपिक वर्गीय, कार्यकारी अनुभाग एवं विविध (समूह-ग) सेवा नियम, 1998 में संशोधन किया गया है.
निर्धारित नहीं था शारीरिक मापदंड
हरियाणा राज्य वन्य प्राणी परिक्षण विभाग में निरीक्षक की नियुक्ति के लिए न्यूनतम शारीरिक मानदंड निर्धारित नहीं किया गया था. वन्य प्राणी रक्षक की नियुक्ति में न्यूनतम शारीरिक मानदंड निर्धारित तो थे लेकिन इसमें स्पीड वॉकिंग टेस्ट शामिल नहीं था. इसके अतिरिक्त, इसमें महिला उम्मीदवार का कोई प्रावधान नहीं था इसलिए इन नियमों में संशोधन हुआ है.
4 घंटे में 25 किमी होगा वॉकिंग टेस्ट
संशोधन के बाद अब पुरुषों के लिए न्यूनतम शारीरिक मानदंड के तहत कद 168 सेमी, छाती बिना फुलाए 79 सेमी और छाती फुलाकर 84 सेमी होनी चाहिए. महिला के लिए कद 155 सेंटीमीटर होना चाहिए. साथ ही, पुरुषों के लिए 25 किलोमीटर और महिलाओं के लिए 14 किलोमीटर वॉकिंग टेस्ट होगा, जिसे 4 घंटे में पूरा करना होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!