गुरुग्राम से जयपुर का सफर हुआ आसान, इस दिन से साढ़े 3 घंटे में पूरी होगी यात्रा

गुरूग्राम | दिल्ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेस-वे के चालू होते ही गुरुग्राम से जयपुर केवल साढ़े तीन घंटे में पहुंच जाएंगे. यही नहीं आने वाले समय में केवल तीन घंटे के भीतर ही जयपुर पहुंच सकेंगे. इसके लिए जयपुर रिंग रोड को एक्सप्रेस-वे जोड़ा जाएगा. इस दिशा में कार्यवाही शुरू कर दी गई है. फिलहाल, दिल्ली-जयपुर हाईवे से जयपुर जाने में कम से कम पांच घंटे लगते हैं. इस तरह डेढ़ घंटे की बचत होगी.

Express Way

इस दिन पीएम करेंगे शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 फरवरी को दिल्ली वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेस- वे के गुरुग्राम से राजस्थान में दौसा तक के भाग का शुभारंभ करेंगे. इसकी दूरी 220 किलोमीटर है. वर्तमान में गुरुग्राम से दौसा जाने में कम से कम पांच घंटे लगते हैं. एक्सप्रेस-वे के चालू होने के बाद अधिक से अधिक ढाई घंटे में कार से दोसा पहुंच जाएंगे. दोसा से जयपुर की दूरी लगभग 40 किलोमीटर है. इतनी दूरी तय करने में व्यस्त समय के दौरान कम से कम 1 घंटे का समय लगता है. एक्सप्रेस-वे गुरुग्राम जिले में गांव अलीपुर से शुरू हो रहा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदुषण से नहीं सुधरे हालात, अब 5 जिलों में बढ़ाई गई स्कूलों की छुट्टियां

सफर होगा आसान

एक्सप्रेस-वे चालू होने से मेंहदीपुर बालाजी और जैन तीर्थ स्थल श्री महावीर जी पहुंचना भी आसान होगा. श्रद्धालुओं को मेहदीपुर बालाजी जाने में पांच से छह घंटे और श्री महावीरजी पहुंचने में छ से सात घंटे लगते का थे. दोनों तीर्थ स्थल दौसा से 40 से 50 किलोमीटर की दूरी पर हैं. यह वैकल्पिक मार्ग गुरुग्राम ही नहीं बल्कि दिल्ली-एनसीआर के अंतर्गत आने वाले नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, पलवल और नूह इलाके के लोगों के लिए उपयोगी होगा. सभी को डेढ़ घंटे की बचत होगी.

यह भी पढ़े -  गुरुग्राम के इन इलाकों पर चलेगा प्रशासन का पीला पंजा, मंत्री ने दिया एक हफ्ते का अल्टीमेटम

आर्थिक राजधानी मुंबई के साथ ही अलवर, दौसा, जयपुर, किशनगढ़, अजमेर, कोटा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, भोपाल, उज्जैन, इंदौर, अहमदाबाद, वडोदरा और सूरत सहित कई शहरों की कनेक्टिविटी बेहतर करने के उद्देश्य से 1380 किलोमीटर लंबे दिल्ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेस-वे का निर्माण चल रहा है. इस पर 95 हजार करोड़ रुपये से अधिक खर्च होने का अनुमान है.

अगले साल तक प्रोजेक्ट पूरा होगा. इसके बाद, दिल्ली से मुंबई कार से केवल 12 घंटे में पहुंच सकेंगे. फिलहाल, कम-से-कम 24 घंटे लगते हैं. अधिकतम 120 किलोमीटर की रफ्तार से वाहन चलेंगे. गुरुग्राम की तरफ से टोल प्लाजा नूंह जिले के गांव हिलालपुर में बनाया गया है. दूसरा टोल प्लाजा अंत में यानी मुंबई के नजदीक होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit