चंडीगढ़ | हरियाणा में ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) बहाल करने की मांग जोर पकड़ रही है. प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस के बाद अब आम आदमी पार्टी (AAP) ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि 2024 में यदि हरियाणा में हमारी पार्टी की सरकार बनी तो ओपीएस की बहाली की जाएगी. उन्होंने ओपीएस बहाली की मांग कर कर्मचारियों का समर्थन करते हुए कहा कि ओल्ड पेंशन स्कीम कर्मचारियों का हक है, खट्टर सरकार का अहसास नहीं.
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि बीजेपी सरकार कर्मचारियों के पेंशन के पैसे अडानी की कंपनियों में लगाकर डूबोने का काम कर रही है. देश की जनता की खून- पसीने की कमाई सरकार ने अडानी के हाथों में सौंप दी है. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार कुछ कॉरपोरेट घरानों के हाथों की कठपुतली बनकर रह गई है.
कर्मचारियों की मांग जायज
बता दें कि हरियाणा के पड़ोसी राज्यों पंजाब, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में पुरानी पेंशन स्कीम बहाल होने के बाद हरियाणा में भी इसकी मांग लगातार जोर पकड़ रही है और प्रदेश भर से कर्मचारी ओपीएस बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
एक तरफ सीएम मनोहर लाल ओपीएस बहाली को अर्थव्यवस्था के लिए बड़ा खतरा बता चुके हैं तो वहीं आप पार्टी के नेता अनुराग ढांडा ने सरकार बनते ही ओपीएस बहाली का दावा कर दिया है. उनका कहना है कि सरकार कर्मचारी देश की रीढ़ की हड्डी है और उनकी मांग को जायज ठहराते हुए वह इसका समर्थन करते हैं.
अनुराग ढांडा ने कहा कि बीजेपी, कांग्रेस सहित अन्य पार्टियों के सांसद, विधायक चार- चार पेंशन ले रहे हैं और एक कर्मचारी जो 30 साल देश की सेवा करता है,उनको अपने परिवार की बेहतर सामाजिक सुरक्षा के लिए पेंशन नहीं है. उन्होंने कहा कि देश का विकास मुर्तियां और बड़े- बड़े मंदिर बनवाने से नहीं बल्कि आम जनता को सोशल सिक्योरिटी देने से होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!