हरियाणा में शिक्षकों के पे- मेट्रिक्स में बदलाव, अब इतना मिलेगा वेतन

चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार ने कर्मचारियों के पे- मेट्रिक्स में बदलाव किया है. नई पे मेट्रिक्स में सातवें वेतन आयोग की विसंगतियों को सुधारने का प्रयास किया गया है. विभिन्न कर्मचारी संगठन इसकी लंबे समय से मांग कर रहे थे. अब जूनियर बेसिक ट्रेंड (जेबीटी) शिक्षकों का शुरुआती बेसिक वेतन वर्ष 2016 से 35,400 रुपये की जगह 39,900 रुपये माना जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

Salary Rupee

इतना मिलेगा वेतन

अध्यापक संघ द्वारा जेबीटी/ ड्राइंग व पीटीआइ का प्रारंभिक वेतनमान ( एंट्री लेवल पे ) 13500 * 2.62 = 35,500 रुपये की जगह 16,290 * 2.62 = 43, 200 करने की मांग कमेटी के समक्ष रखी गई थी. फिलहाल, ग्रेड-पे (जीपी) की तीन कटैगरियों में बदलाव किया गया है. 2,800 जीपी (2,500 भी) की शुरुआत वर्ष 2016 से 29 हजार 200 रुपये की बजाय 32 हजार 100 रुपये होगी. 4,200 जीपी (3,600 और 4,000 भी) की 5 शुरुआत 35 हजार 400 की बजाय 39 हजार 900 रुपये होगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

एसीपी लेवल तक नहीं होगा परिवर्तन

इससे उन कर्मचारियों को भी फायदा होगा जिनकी फिक्सेशन 35,400, 36,500, 37,600 और 38,700 पर थी. अब न्यूनतम शुरुआत 39 हजार 900 रुपये से है. इसी तरह 2800 जीपी के कर्मचारियों को भी फायदा होगा. हालांकि यह परिवर्तन एसीपी लेवल में नहीं किया गया है.

बता दें कि वेतन को बढ़ाने के लिए लंबे समय से मांग की जा रही थी. यही कारण रहा कि हरियाणा सरकार ने अब इन शिक्षकों के पक्ष में फैसला लिया है. शिक्षकों ने वेतन बढ़ाने को लेकर हरियाणा सरकार को कई बार चेताया था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit