9 फरवरी को है साल का पहला संकष्टी चतुर्थी व्रत, इस प्रकार करें भगवान गणेश की पूजा

ज्योतिष | प्रत्येक साल 24 चतुर्थी व्रत रखे जाते हैं जिनमें से कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को संकष्टी चतुर्थी और शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को विनायक चतुर्थी व्रत के नाम से जाना जाता है. अब जब फाल्गुन मास शुरू होने वाला है तो यह जानना भी जरूरी है कि इस महीने में पहला चतुर्थी व्रत कब रखा जाएगा. हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन महीने का पहला संकष्टी चतुर्थी व्रत 9 फरवरी को रखा जाएगा. इस दिन भगवान श्री गणेश के छठे स्वरूप द्विजप्रिय गणेश जी की पूजा की जाती है.

यह भी पढ़े -  Rashi Parivartan: साल 2025 में मीन राशि में गोचर करेंगे शनि देव, इन 3 राशि के जातकों का चमकेगा भाग्य

Ganpati Ganesh

इस व्रत को रखने से पूरी हो जाती है मनोकामना

इस दिन भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है. साथ ही, भक्तों को धन और समृद्धि का आशीर्वाद भी मिलता है. आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी व्रत का शुभ मुहूर्त और पूजा करने की विधि क्या है.

हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि का प्रारंभ 9 फरवरी को प्रातः 4:53 पर होगा और इस स्थिति का समापन 10 फरवरी को सुबह 6:28 पर होगा. इस दिन चंद्रोदय का समय रात्रि 9:13 निर्धारित किया गया है.

यह भी पढ़े -  साल 2025 में बृहस्पति बदलेंगे अपनी चाल, इन तीन राशि के जातकों की होगी बल्ले- बल्ले

इस प्रकार करें पूजा

इस दिन व्रत करने वाले लोगों को ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करना चाहिए और भगवान गणेश का स्मरण करते हुए पूजा की तैयारी करनी चाहिए, इसके बाद लाल वस्त्र धारण करें. बता दें कि भगवान गणेश को लाल रंग के वस्त्र काफी प्रिय है. पूजा काल में भगवान गणेश की प्रतिमा को अच्छे से साफ करें और फिर एक चौकी पर नया वस्त्र बिछाकर उनकी प्रतिमा को स्थापित करें.

यह भी पढ़े -  साल 2025 में शनि देव बढ़ाएंगे इन राशियों की परेशानियां, साढ़ेसाती के दुष्प्रभाव को कम करने के लिए करें ये जरूरी उपाय

इसके बाद, गणपति जी की पूजा षोडशोपचार विधि से करें. विघ्नहर्ता के मूल मंत्र का निरंतर जाप करें. पूजा काल में श्री गणेश स्त्रोत और गणेश चालीसा का पाठ अवश्य करें. अंत में गणेश जी की आरती करें और अज्ञानता वश हुई गलतियों के लिए माफी मांगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit