हरियाणा में अनूठा बैंक: यहां जन्मदिन पर सेनेटरी पैड डोनेट करते हैं लोग, ऐसे बदली लोगों की सोच

हिसार | हम यहां 2 साल पहले शुरू हुई एक अनूठी पहल का जिक्र कर रहे हैं. हरियाणा में हिसार के मिलगेट स्थित प्रयत्न फाउंडेशन में पढ़ने आने वाली कुछ छात्राएं हर महीने कोई न कोई बहाना मारके छुट्टी करती थी. प्रयत्न फाउंडेशन के संचालक अनिल कसाना और नर्सिंग ऑफिसर बलवत सिंह ने जब इन छात्राओं के हर महीने लगातार 4 से 5 छुट्टी मारने की वजह पता लगाई तो चौंकाने वाली बात सामने आई है. पता चला कि मासिक धर्म के दौरान छात्राएं बहानेबाजी कर कक्षाएं बंक करती थी.

यह भी पढ़े -  हिसार के लिए खुशखबरियां लेकर आएगा 25 नवंबर का दिन, CM करेंगे सबसे लंबे पुल का उद्घाटन

sanitary pad

ऐसे में फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने छात्राओं से लेकर आसपास के क्षेत्र की महिलाओं व युवतियों के लिए पैड बैंक खोलने का निर्णय लिया. फाउंडेशन द्वारा शुरू की गई इस पहल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर से लेकर टीचर, नौकरीपेशा लोग सहयोग कर रहे हैं. ये लोग समय समय पर पैड बैंक में डोनेट करते रहते हैं.

लोगों की बदली सोच

हिसार में दो साल पहले खोले गए पैड बैंक ने अब लोगों की सोच को बदल कर रख दिया है. जहां फाउंडेशन में पढ़ने वाली छात्राएं अब मासिक धर्म के दौरान कक्षाएं बंक नहीं करती है. वहीं, माता- पिता से लेकर भाई भी बहन के लिए मासिक धर्म से दो दिन पहले पैड लेकर घर पहुंचता है. यही नहीं, परिवार की बेटी को मासिक धर्म की तारीख भी याद दिलाई जाती है ताकि वह पैड का इस्तेमाल कर अन्य बीमारियों से खुद का बचाव कर सकें.

यह भी पढ़े -  हिसार के लिए खुशखबरियां लेकर आएगा 25 नवंबर का दिन, CM करेंगे सबसे लंबे पुल का उद्घाटन

जरूरतमंदों के जीवन में उजियारा

मिल गेट निवासी अनिल कसाना एक सामाजिक कार्यकर्ता के साथ- साथ एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी है, जिन्होंने मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी छोड़ कर जरूरतमंदों की मदद करने की मुहिम शुरू करने के उद्देश्य से 2018 में प्रयत्न फाउंडेशन की शुरुआत की थी.

यहां बच्चों को निशुल्क प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है. वर्तमान में यहां झुग्गियों में रहने वाले 150 से अधिक बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. यहां पढ़ाई के साथ बच्चे कम्प्यूटर की शिक्षा भी ग्रहण कर रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit