चंडीगढ़ । हरियाणा में अभी 10वीं और 12वीं की बोर्ड (HBSE) परीक्षाओं को लेकर किसी तरह की नीति नहीं बनी है. यह परीक्षाएं कब होंगी, इसे लेकर भी सरकार के पास कोई संभावित या निर्धारित डेट नहीं है. हालांकि यह पता चला था कि सोमवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर कोई नीति बनेगी, पर बैठक में इस विषय पर किसी तरह की चर्चा नहीं हुई.
वहीं भिवानी बोर्ड के चेयरमैन जगबीर सिंह का कहना है कि अभी सरकार की तरफ से बोर्ड परीक्षाओं को लेकर कोई शैड्यूल जारी नहीं हुआ है सरकार के आदेश मिलने पर बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करवाई जाएंगी. अभी संभावित तारीख को लेकर भी उनके पास किसी तरह की जानकारी नहीं है.
ऑफलाइन आयोजित होंगी बोर्ड परीक्षाएं:
प्रदेश में 8वीं से 12वीं कक्षा तक के करीब 8 लाख से अधिक बच्चे हैं. कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई काफी हद तक प्रभावित हुई है. जिसे देखते हुए कुछ दिन पहले तक इस बात पर चर्चा चल रही थी कि सरकार CBSE की तर्ज पर मई माह में बोर्ड परीक्षाएं करवा सकती है. इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वयं शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे सोमवार को हुई बैठक में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर नीति नहीं बन पाई.
हां, बोर्ड चेयरमैन जगबीर सिंह ने इतना जरूर कहा कि इस बार परीक्षाएं ऑफलाइन आयोजित करवाई जाएंगी. क्योंकि ग्रामीण आंचल के बच्चे ऑनलाइन परीक्षाएं नहीं दे सकते . जैसे ही सरकार के आदेश आएंगे, उसके मुताबिक परीक्षाओं को लेकर तैयारी शुरू कर दी जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!