HBSE की 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा से संबंधित बड़ी खबर, जल्दी देखें

चंडीगढ़ । हरियाणा में अभी 10वीं और 12वीं की बोर्ड (HBSE) परीक्षाओं को लेकर किसी तरह की नीति नहीं बनी है. यह परीक्षाएं कब होंगी, इसे लेकर भी सरकार के पास कोई संभावित या निर्धारित डेट नहीं है. हालांकि यह पता चला था कि सोमवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर कोई नीति बनेगी, पर बैठक में इस विषय पर किसी तरह की चर्चा नहीं हुई.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

KanwarPal Gurjar

वहीं भिवानी बोर्ड के चेयरमैन जगबीर सिंह का कहना है कि अभी सरकार की तरफ से बोर्ड परीक्षाओं को लेकर कोई शैड्यूल जारी नहीं हुआ है सरकार के आदेश मिलने पर बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करवाई जाएंगी. अभी संभावित तारीख को लेकर भी उनके पास किसी तरह की जानकारी नहीं है.

ऑफलाइन आयोजित होंगी बोर्ड परीक्षाएं:

प्रदेश में 8वीं से 12वीं कक्षा तक के करीब 8 लाख से अधिक बच्चे हैं. कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई काफी हद तक प्रभावित हुई है. जिसे देखते हुए कुछ दिन पहले तक इस बात पर चर्चा चल रही थी कि सरकार CBSE की तर्ज पर मई माह में बोर्ड परीक्षाएं करवा सकती है. इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वयं शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे सोमवार को हुई बैठक में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर नीति नहीं बन पाई.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC पर लगाया 3 लाख का जुर्माना, महिला उम्मीदवार को नियुक्ति देने का भी आदेश

हां, बोर्ड चेयरमैन जगबीर सिंह ने इतना जरूर कहा कि इस बार परीक्षाएं ऑफलाइन आयोजित करवाई जाएंगी. क्योंकि ग्रामीण आंचल के बच्चे ऑनलाइन परीक्षाएं नहीं दे सकते . जैसे ही सरकार के आदेश आएंगे, उसके मुताबिक परीक्षाओं को लेकर तैयारी शुरू कर दी जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit