हिसार । हिसार बस अड्डे पर जगह के संबंध में चल रहे विवाद की वजह से 6 दिन से बंद पड़ी सिटी बसें शहर में सोमवार को अपने-अपने रूटों पर चलनी आरंभ हो गई. अब इस शहर में यात्रा करने वाले लोगों को सिटी बसों के चलने से बहुत अधिक राहत प्राप्त हुई है. लेकिन अब ऑटो रिक्शा चालक बसों को जगह देने से नाराज हो गए हैं. लगभग 60 ऑटो रिक्शा चालकों ने इसका विरोध करने के लिए सोमवार को ऑटो रिक्शा नहीं चलाए.
ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान विधायक और मेयर से मिले
भाईचारा हरियाणा ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान मान सिंह दुग्गल ने जानकारी देते हुए कहा कि उनकी केवल एक छोटी सी मांग है कि ऑटो रिक्शा स्टैंड के सामने से यह बसें ना चलें. अपनी इस मांग को लेकर पहले उन्होंने नगर निगम कमिश्नर अशोक कुमार गर्ग, मेयर और रोडवेज जीएम राहुल मित्तल व विधायक डॉक्टर कमल गुप्ता से भेंट की.
ऑटो रिक्शा चालकों ने बताई यह समस्या
उन्होंने बताया कि सभी ने यह आश्वासन दिया है कि इस समस्या का कोई स्थाई समाधान अवश्य निकाला जाएगा तब तक ऑटो रिक्शा चालक इंतजार करें. प्रधान दुग्गल ने कहा कि ऑटो रिक्शा के सामने सिटी बसें लगने की वजह से सवारियां ऑटो में नहीं बैठ पाती. इसके कारण ऑटो रिक्शा चालकों के लिए अपना घर चलाना कठिन हो रहा है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!