पीजीटी भर्ती के लिए भी असिस्टेंट प्रोफेसर के स्तर का होगा सिलेबस, युवाओं के छूटे पसीने

चंडीगढ़ | कृषि विभाग में एडीओ की भर्ती को लेकर घिरा हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (HPSC) का एक और मामला देखने को मिला है. अब PGT बनने की तैयारी में लगे अभ्यर्थियों को ज्यादा परिश्रम करना होगा क्योंकि पीजीटी के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा का सिलेबस कॉलेज कैडर के असिस्टेंट प्रोफेसर लेवल का होगा. आयोग की तरफ से कोई नया सिलेबस तैयार करने के अपेक्षा पहले असिस्टेंट प्रोफेसर की हुई भर्ती का सिलेबस ही पीजीटी के लिए कॉपी-पेस्ट कर दिया है.

Exam Jobs

कहीं एडीओ की भर्ती जैसा न हो जाएं हाल

फाइन आर्ट पीजीटी के लिए आवेदन करने वालों ने जब इस बारे में सीएम और कमीशन तक शिकायत भेजी तो HPSC ने अपनी वेबसाइट से इस विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर का सिलेबस ही हटा दिया. इसके अतिरिक्त, फिजिकल एजुकेशन पीजीटी का सिलेबस भी असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती परीक्षा का ही कॉपी- पेस्ट किया गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 23 नवंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, अभी राहत मिलने के नहीं आसार; जानें सप्ताह भर का वेदर अपडेट

ऐसे में युवाओं का कहना है कि एक तरफ 45 से 50 प्रतिशत क्वालिफाइंग मार्क्स, दूसरी तरफ निगेटिव मार्किंग और अब असिस्टेंट प्रोफेसर स्तर का सिलेबस आने से उनके लिए बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. आवेदकों का कहना है कि कहीं इस भर्ती का हाल भी एडीओ को भर्ती जैसा न हो जाए.

सिलेबस देखते ही युवाओं के छूटे पसीने

एचपीएससी ने पिछले साल नवंबर में अलग- अलग विषय के पीजीटी के 3863 पदों को विज्ञापित किया था. इनमें 8 विषयों के सिलेबस को देखते ही युवाओं के पसीने छूट गए. वेबसाइट पर देखा तो फाइन आर्ट और फिजिकल एजुकेशन का सिलेबस असिस्टेंट प्रोफेसर के सिलेबस जैसा है. फाइन आर्ट पीजीटी के 580 और फिजिकल एजुकेशन पीजीटी के 680 पदों पर भर्ती की जानी है.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC पर लगाया 3 लाख का जुर्माना, महिला उम्मीदवार को नियुक्ति देने का भी आदेश

अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री को भेजे संयुक्त पत्र

अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री को भेजे संयुक्त पत्र में कहा है कि HTET में भी सामान्य वर्ग के लिए 150 में क्वालिफाइंग मार्क्स 90 और रिजर्व कैटेगिरी के लिए 82 तय किए गए हैं. वे इसे पास करके आए हैं तो फिर 45 और 50% को क्वालिफाइंग मार्क्स की कंडीशन को हटाया जाना चाहिए. फाइन आर्ट पीजीटी के 580 पदों के मुकाबले फाइन आर्ट एचटेट पास लगभग 400 अभ्यर्थी ही हैं लेकिन सिलेबस और क्वालिफाइंग मार्क्स की शर्त मुश्किल है इसलिए क्वालिफाइंग मार्क्स की शर्त भी हटाई जाए.

यह भी पढ़े -  लीविंग सर्टिफिकेट के लिए पेंशनर्स को नहीं काटने होंगे चक्कर, डाकघर से घर बैठे मिलेगी यह सुविधा

दोनों पोस्ट में काफी अंतर हैः सतपाल सिंधू

हसला के राज्य प्रधान सतपाल सिंधू का कहना है कि पीजीटी और असिस्टेंट प्रोफेसर के वेतन और सिलेबस में काफी फर्क होता है. पीजीटी कक्षा 12वीं तक के स्तर के अनुसार तैयारी करता है इसलिए उसका सिलेबस भी इसी के अनुसार होना चाहिए क्योंकि एचटेट भी इसी लेवल का होता है जबकि असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए नेट पास करना अनिवार्य है.

योग्यता और वेतन में होता है अंतर

  • पीजीटी: MA 50% अंक के साथ पास, बीएडकी डिग्री व एचटेट उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.
  • वेतन: 47,600 बेसिक सैलरी होती है.
  • असिस्टेंट प्रोफेसर :  55% अंक के साथ पास व एमएड और नेट पास अनिवार्य होता है.
  • वेतन: शुरू में उन्हें 57,700 बेसिक सैलरी प्राप्त होती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit