हरियाणा में बड़े आंदोलन की तैयारी, इस दिन पीजीटी अभ्यर्थी पंचकूला करेंगे कूच

चंडीगढ़ | शिक्षक भर्ती को लेकर हरियाणा में बड़े आंदोलन की तैयारी है. पीजीटी (लेकचरार) भर्ती को लेकर 8 फरवरी को पंचकूला का कूच करेंगे. इस दौरान वह सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक शहर में पदयात्रा निकालेंगे. इसके साथ ही एचपीएससी मुख्यालय पहुंचकर अपनी मांगों को लेकर अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपेंगे. शिक्षक भर्ती को लेकर पिछले तीन महीने से एचटेट पास अभ्यर्थी संघर्ष कर रहे हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नए जिले बनने पर ब्रेक, अब जनगणना के बाद ही फैसला लेगी सरकार

CM

एचपीएससी भर्ती की अनुमति नहीं दे रहा

एचटेट पास अभ्यर्थी जसवंत सिंह भारती ने कहा कि शिक्षा का अधिकार प्रभावित हो रहा है. एचपीएससी नए बेरिकेड्स लगाकर शिक्षकों की भर्ती नहीं कर रहा है. इस कारण बुधवार 8 फरवरी को पंचकूला के सेक्टर-5 में जुटेंगे. वहां से पैदल मार्च निकालकर हम अपना मांग पत्र एचपीएससी को देंगे. यहां से सभी प्रदर्शनकारी हाउसिंग बोर्ड चौक पहुंचेंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

सीएम आवास का करेंगे घेराव

दूसरी ओर हरियाणा की पेंशन बहाली संघर्ष समिति ने भी पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) को लेकर आंदोलन का ऐलान किया है. 19 फरवरी को विधानसभा में बजट सत्र से पहले समिति के कार्यकर्ता सीएम आवास का घेराव करेंगे. इससे पहले प्रदर्शनकारी पंचकूला में एकत्रित होंगे जहां से वे चंडीगढ़ मार्च करेंगे. हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन ने भी इस आंदोलन को अपना समर्थन दिया है. ऐसे में आप सरकार पर काफी दबाव बन सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit