BSNL ने लॉन्च किया तगड़ा रिचार्ज प्लान, अब 599 रूपये में मिलेगा रोजाना 5 GB डाटा

टेक डेस्क | सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपने ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर लॉन्च किया है. कंपनी के पास अपने यूजर्स के लिए कम कीमत यानी कि अफॉर्डेबल कीमत में शानदार रिचार्ज प्लान मौजूद है. बता दें कि कंपनी के पास कुछ ऐसे प्लान भी मौजूद है, जिनमें रोजाना 5gb डाटा मिलता है. साथ ही, 84 दिनों की वैलिडिटी भी मिलती है. दरअसल, कोरोना महामारी के बाद से Work-from-home का चलन काफी तेजी से बढा है. ऐसे में बहुत से लोग हैं, जिनके पास डाटा की खपत बढ़ गई है. अगर आपको भी मोबाइल में डाटा की ज्यादा आवश्यकता है तो आज की यह खबर आपके काफी काम की है.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

BSNL

टेलीकॉम कंपनियों के बीच सस्ते प्लान को लेकर अक्सर कंपटीशन बना रहता है. ऐसे में ग्राहकों में भी कन्फ्यूजन बनी रहती है कि वह कौन- सा प्लान सेलेक्ट करें. अधिकतर ग्राहकों को ऐसे रिचार्ज प्लान की तलाश रहती है, जिसकी कीमत कम हो और बेनिफिट ज्यादा हो. ऐसे में हम आपको सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल के काफी सस्ते और किफायती रिचार्ज प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं.

599 रूपये वाला रिचार्ज प्लान

बीएसएनएल के इस प्लान की कीमत 599 रूपये है. इस प्लान में आपको रोजाना 5gb डाटा मिलता है. यदि आपको ज्यादा नेट की आवश्यकता है, तो आप इस रिचार्ज प्लान से रिचार्ज करवा सकते हैं. इसमें 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. मंथली हिसाब से देखा जाए तो यह रिचार्ज आपको 200 रूपये का पड़ेगा.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

इसके अलावा, बीएसएनल के इस रिचार्ज प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा भी मिल रहा है. इस प्लान में आपको रोजाना एसएमएस की सुविधा दी जा रही है. डाटा लिमिट समाप्त होने के बाद स्पीड कम होकर 80 केबीपीएस कर दी जाती है. जिसके तहत, यूजर्स को कुल 420 जीबी डाटा मिलता है.

BSNL का 447 रूपये वाला रिचार्ज प्लान

इस प्लान में कंपनी कॉल 100 जीबी हाई स्पीड डाटा मुहैया करवाती है. डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 80 केबीपीएस रह जाती है. इस प्लान की वैलिडिटी 60 दिनों की है. इसकी कीमत 447 रूपये है. आप कंपनी की वेबसाइट पर जाकर डाटा वाउचर सेक्शन में इसे खरीद सकते हैं. यह प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और  रोजाना 100 SMS के साथ आता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit