महेन्द्रगढ़ | रेलवे मार्ग पर इंटरलॉकिंग काम की वजह से महेन्द्रगढ़ स्टेशन से होकर जाने वाली चार ट्रेनें 12 दिन के लिए बंद कर दी गई है. रेलवे ने इस संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी कर सभी स्टेशन मास्टर को इस बारे में अवगत करा दिया है. रेलवे द्वारा जोधपुर के पास रेलवे लाइन पर काम शुरू किया गया है. इस वजह से महेन्द्रगढ़ स्टेशन पर पहुंचने वाली चार पैसेंजर ट्रेनें प्रभावित होंगी तथा रेवाड़ी- लोहारू रेलवे लाइन पर 7 से 19 फरवरी तक चार गाड़ियां बंद रहेगी.
यह रेल सेवाएं रहेंगी प्रभावित
- सीकर- रेवाड़ी, रेवाड़ी- सीकर, जोधपुर- रेवाड़ी व रेवाड़ी जोधपुर की पैसेंजर गाड़ियां 19 फरवरी तक बंद रहेगी.
- महेन्द्रगढ़ से सुबह 9:15 बजे प्रस्थान करने वाली जोधपुर एक्सप्रेस 19 फरवरी तक डेगाना- दिल्ली के बीच आवागमन करेगी.
- गाड़ी संख्या 09703 सीकर- रेवाड़ी जो 11 बजे महेंद्रगढ़ स्टेशन पर रेवाड़ी के लिए प्रस्थान करती थी.
- गाड़ी संख्या 09704 रेवाड़ी-सीकर शाम चार बजे, 19 फरवरी तक बंद रहेगी.
- गाड़ी संख्या 14823 जोधपुर- रेवाड़ी यह गाड़ी 1:15 बजे महेंद्रगढ़ स्टेशन से रेवाड़ी व गाड़ी संख्या 14824 रेवाड़ी-जोधपुर दोपहर दो बजे की गाड़ी 7 से 19 फरवरी तक बंद रहेंगी.
रेलवे स्टेशन मास्टर अशोक यादव ने बताया कि जोधपुर के पास रेलवे लाइन पर इंटरलॉकिंग कार्य के चलते महेन्द्रगढ़ स्टेशन से गुजरने वाली चार ट्रेनें 19 फरवरी तक रद्द रहेगी. जैसे ही काम पूरा होता है इन ट्रेनों का पहले की तरह सुचारू रूप से संचालन शुरू कर दिया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!