Airtel ग्राहकों को मिल रहा 499 रुपए का फायदा, ऐसे उठाए लाभ

टेक डेस्क, नई दिल्ली । अगर आप भी डर के उपभोक्ता है तो आपको 499 रूपए का फायदा हो सकता है. वर्तमान स्थिति को देखा जाए तो अब टेलीकॉम कंपनियों के बीच कंपटीशन जारी है. जब से नए साल की शुरुआत हुई है तभी से टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए हर दिन नए ऑफर्स प्लान जारी कर रही है. कंपनियां ग्राहकों के लिए सस्ते प्लान के साथ एडिशनल बेनिफिट पर भी फोकस कर रही है, जिससे उपभोक्ताओं का ध्यान आकर्षित कर सके.

Idea Vodafone Airtel

ऐसे में आप सभी को एयरटेल के 448 रुपए वाले प्लान में आपको 499 रुपए का फायदा मिल सकता है क्योंकि इस पैक के साथ आपको 3 जी बी इंटरनेट डेटा और अनलिमिटेड कॉल करने के लिए अन्य बेनेफिट भी बिना किसी शुल्क का भुगतान करने पर दिए जा रहे हैं. यह सब कुछ उपभोक्ताओं को केवल इसलिए दिया जा रहा है, क्योंकि दिन -ब- दिन टेलीकॉम कंपनियों के बीच कंपटीशन बढ़ता ही जा रहा है और अब सभी कंपनियां अपने उपभोक्ताओं को लुभाने में व्यस्त है.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

जानिए कैसे होगा 499 रुपए का फायदा

  • एयरटेल के केवल 448 रुपए वाले प्रीपेड प्लान (Pre-paid Package) में आपको कुल 499 रुपए का फायदा हो सकता है.
  •  एयरटेल के सभी उपभोक्ताओं को इस प्लान के अंतर्गत डिजनी प्लस हॉटस्टार वीआईपी (Hotstar Plus VIP)  1 साल का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल मुफ्त में दिया जा रहा है और वहीं दूसरी और जब आप इसे खरीदते हैं तो इसकी कीमत कुल 399 रुपए होती है.
  • केवल इतना ही नहीं बल्कि इसके अतिरिक्त आप सभी को FASTag पर 100 रुपए का कैशबैक भी हासिल हो सकता है. इस पर प्रकार आप केवल 448 रुपयों का भुगतान कर, एयरटेल द्वारा ज़ारी किए गए नए प्लान पर कुल 499 रुपयों का फायदा उठा सकते हैं.
  • इसके अतिरिक्त एयरटेल के 448 वाले प्लान के साथ सभी उपोक्ताओं को Airtel Xstream Premium बेनेफिट जिसमें फ्री में कुल 400 प्लस लाइव टीवी चैनल, अनगिनत फिल्में और टी वी शो आप बिना किसी शुल्क का भुगतान किए देख सकते है यानी आप अनलिमिटेड शोज़ का लुत्फ़ फ्री में उठा सकते हैं.
  •  अंत में , इन सभी ऑफर्स के अलावा आप सभी को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग (Unlimited Free Calling) की सुविधा भी दी जा रही है, परंतु इसकी केवल 28 दिन की ही वैलिडिटी है, और डेली 3 जीबी डेटा (3 GB Data) का ऑफर कंपनी द्वारा इसी प्लान में दिया जा रहा है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit