नारनौल में रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हुआ 2 साल का बच्चा, दूध पीकर कमरें में सो रहा था बच्चा

महेंद्रगढ़ | हरियाणा के नारनौल से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां थाना सदर के अन्तर्गत पड़ने वाले गांव सुराणा से एक 2 साल का बच्चा रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गया. परिजन रातभर बच्चे की तलाश में इधर- उधर भटकते रहे लेकिन बच्चे का कहीं- कोई सुराग नहीं लगा. बच्चा नहीं मिलने से गुस्साए परिजनों ने नेशनल हाईवे नंबर-11 पर जाम लगा दिया.

Narnaul Baccha

कमरें में सो रहा था बच्चा

सुराणा निवासी दयाराम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सोमवार को दोपहर बाद उसके दो साल के पोते को उसकी मां ने दूध पिलाकर कमरे में सुला दिया था. उस दौरान बच्चे की दादी दूसरे कमरे में मौजूद थीं. बाद में दादी बच्चे को सोता हुआ छोड़कर किसी काम से बाहर चली गई. जब वह 20 मिनट बाद वापस लौटी तो पोता कही दिखाई नहीं दिया. बच्चे को घर और आस- पड़ोस में ढूंढा लेकिन कही पर भी कोई पता नहीं चला.

पुलिस ने दर्ज किया केस

बच्चे के लापता होने की खबर सुनते ही परिजनों में हड़कंप मच गया. देर रात तक ढूंढने के बाद भी जब बच्चे का कहीं कोई पता नहीं चला तो पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने देर रात मामला दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरू कर दी लेकिन मंगलवार सुबह तक बच्चे के बारे में कोई सूचना नहीं मिल सकी थी.

ग्रामीणों ने किया हाईवे जाम

24 घंटे से भी अधिक समय बीत जाने के बाद बच्चे का कहीं कोई सुराग नहीं मिल पाने से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे नंबर-11 पर जाम लगा दिया. जिसके चलते, दोनों और वाहनों की लंबी कतार लगने से जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है. जाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और परिजनों को समझाकर जाम खुलवाने का प्रयास कर रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit