नई दिल्ली, Exam Tips | देश में हर साल विभिन्न प्रकार की परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है. देश के लाखों उम्मीदवार विभिन्न बोर्ड परीक्षाओं, शीर्ष शिक्षण संस्थानों में दाखिलों के लिए प्रवेश परीक्षाओं, सरकारी नौकरियों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेते हैं. ऐसे में जरूरी है कि आप अच्छे ढंग से परीक्षा की तैयारी करें.अच्छे प्रकार से तैयारी करने के लिए कुछ आसान टिप्स अपनाकर आप प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हो सकते हैं.
इन 5 टिप्स को करे फॉलो
निचे दी गयी 5 टिप्स को अपनाकर आप आची सफलता हासिल करे सकते है…
1. तैयार करें टाइम टेबल
सबसे पहले एक अच्छी प्लानिंग और टाइम-टेबल तैयार कर ले. टाइम- टेबल हमेशा अपने पढ़ाई के सिलेबस और खाने- पीने के रूटीन के अनुसार होना चाहिए. टाइम- टेबल को हमेशा ऐसा बनाये जिसे आप सरलता से फॉलो कर पाए लेकिन दिनचर्या क्रम का रेगुलर पालन करना और उसे लगातार करते रहना बहुत जरूरी है.
2. नोट्स तैयार करें
परीक्षा की तैयारी के लिए छात्र सारी किताबें ले लेती हैं और फिर उन्हें समझ नहीं आता कि वें कौन सा विषय पहले पढ़ें. ऐसे में परीक्षार्थी सबसे पहले ऐसा विषय उठाएं जो उन्हें मुश्किल लगता है और फिर उसके छोटे- छोटे नोट्स बनाएं. परीक्षा के दौरान पढ़ाई को लेकर किसी भी प्रकार की जल्दबाजी न करें और शांत मन से रिवाइज्ड करें.
3. जीवन में बनाए रखें अनुशासन
सफलता के लिए जरूरी है कि आप पढ़ाई की आदत डालें और अनुशासन के साथ टाइम- टेबल के अनुसार पढ़ाई करें. पढ़ाई को बोझ न समझे इसलिए पढ़ाई को हंसी- मजाक के साथ करें. छात्र 50 मिनट पढ़ने के बाद 10 मिनट का ब्रेक ले सकते हैं और 25 मिनट पढ़ने के बाद पांच मिनट का ब्रेक लेते हैं.
4. सोशल मीडिया और गेम्स से रहे दूर
सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और ऑनलाइन गेमिंग आदि जैसे लोभो से दूर रहना चाहिए जिसमें आपका बहुत टाइम खर्च हो जाता है और आपको पता भी नहीं चलता है. बेड पर पढ़ने की अपेक्षा टेबल कुर्सी पर बैठकर पढ़ाई करें. आप लाइब्रेरी जा कर भी पढ़ सकते हैं. आपका पूरा ध्यान पढ़ाई पर केंद्रित रहेगा.
5. टेस्ट पेपर/ मॉक टेस्ट लगाए
मॉक टेस्ट देने से छात्रों की अध्ययन क्षमता बढ़ती है. पिछले वर्ष के टेस्ट पेपर सोल्व करें. परीक्षा की योजना बनाएं और उसी के अनुसार पढ़ें. सुदंर लिखावट परीक्षा से लेकर नौकरी के वक़्त इंटरव्यू और रिपोर्ट राइटिंग में भी आपकी प्रतिभा और व्यक्तित्व को प्रदर्शित करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!