हरियाणा में बुजुर्ग, विकलांग और बच्चों का PPP डाटा होगा वेरीफाई, सीएम खट्टर ने दिए निर्देश

चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार राज्य के बुजुर्गों, विकलांगों और बच्चों के आंकड़ों का सत्यापन करेगी. सीएम मनोहर लाल ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि परिवार पहचान पत्र (PPP) से जुड़े आंकड़ों को आधिकारिक तौर पर सत्यापित करने के बजाय उन्हें सत्यापित करने पर ध्यान दिया जाए. साथ ही, राज्य के प्रत्येक परिवार के प्रत्येक सदस्य विशेषकर वृद्ध, विकलांग एवं बच्चों से संबंधित डाटा की निश्चित रूप से पुष्टि की जाए. मुख्यमंत्री ने ये निर्देश अपने निवास संत कबीर कुटीर में नागरिक संसाधन सूचना विभाग (CRID) की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में जनगणना तक नहीं बन पाएंगे नए जिले, प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर लगी रोक

CM

अधिकारी अच्छे से काम करें : सीएम

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में बुजुर्गों की जरूरतों के साथ- साथ उनकी रुचि, प्रतिभा, शौक और प्रवृत्ति से जुड़ी जानकारियों पर भी काम किया जाना चाहिए. राज्य में 60 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक वरिष्ठ नागरिक की देखभाल करना सरकार की जिम्मेदारी है, सरकार इसे बखूबी निभाएगी. नागरिक संसाधन सूचना विभाग की व्यवस्था को और तर्कसंगत बनाने के लिए अधिकारी कार्य करें.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में खेतों से गुजरने वाली हाईटेंशन बिजली लाइनों का मिलेगा मुआवजा, जानें क्या रहेगा पैमाना

हर बच्चे का सही डाटा अपडेट होना जरूरी

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को क्रेच जाने वाले बच्चों, आंगनबाड़ी जाने वाले बच्चों और स्कूल जाने वाले बच्चों से संबंधित आंकड़े संकलित करने के भी निर्देश दिए. बैठक में हरियाणा के मुख्य प्रधान सचिव डीएस ढेसी, ​​मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव और नागरिक संसाधन सूचना विभाग के प्रमुख सचिव वी. उमाशंकर और मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. अमित अग्रवाल उपस्थित थे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit