डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने सिरसा जिले को दी 2 बड़ी सौगातें, किए ये ऐलान

सिरसा | डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का अपने गाँव चौटाला पहुंचने पर ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कई ऐलान किए. मौके पर 135 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सिरसा जिले को दो बड़ी सौगात दी है. गांव चौटाला में 67 लाख रूपए से तालाब के सौंदर्यीकरण का कार्य पूरा हो गया है. 39 करोड़ रूपए की लागत से गांव तेजाखेड़ा में पाइप लाइनल बिछी है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की सानिया सिंघानिया की सक्सेस स्टोरी, विपरीत हालातों से लड़कर पूरा किया IAS बनने का सपना

Dushyant Choutala 1

डिप्टी सीएम ने किए ये ऐलान

गांव चौटाला में जल आपूर्ति और सीवरेज प्रणाली परियोजना पर 72 करोड़ रूपए खर्च होंगे. करीब साढ़े 7 करोड़ रूपए की लागत से औंढा से कालांवाली मार्ग अपग्रेड होगा. एनएच-9 से वाया बुर्ज भंगू-ढाबा-बडागुडा से होकर गांव सुखचैन तक की रोड के अपग्रेडेशन के लिए लगभग आठ करोड़ रूपए खर्च होंगे. लगभग चार करोड़ रूपए की लागत से गांव चौटाला से भारू खेड़ा की रोड का चौड़ीकरण होगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सिरसा जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात, CM ने किया भूमि- पूजन

डबवाली से गांव मसीतां की सड़क पर लगभग सात करोड़ रूपए खर्च होंगे. करीब तीन करोड़ रूपए की लागत से गांव जमाल से बारुवाली-1 की सड़क अपग्रेड होगी. गांव बनी से मामेर खेड़ा की सड़क के चौड़ीकरण के लिए लगभग सात करोड़ रूपए खर्च होंगे. लगभग पांच करोड़ रूपए की लागत से चिलकनी से कुत्ताबढ़ की रोड अपग्रेड होगी. गांव रुपावास से जोड़कियां की रोड के अपग्रेडशन पर लगभग पांच करोड़ रूपए खर्च होंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की सानिया सिंघानिया की सक्सेस स्टोरी, विपरीत हालातों से लड़कर पूरा किया IAS बनने का सपना

करीब दो करोड़ रूपए की लागत से गांव मामेरन खुर्द के लिए नई सड़क बनेगी. लगभग साढ़े सात करोड़ रूपए की लागत से गांव चौटाला में माता स्नेहलता इनडोर स्टेडियम का निर्माण होगा. करीब तीन करोड़ रूपए की लागत से गांव तेजाखेड़ा से आसाखेड़ा माइनर तक इंटरलॉकिंग रास्ता बनेगा. गांव चौटाला के मॉडल तालाब पर सवा करोड़ रूपए खर्च होंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit