गैजेट डेस्क | Reliance Jio अपने सस्ते और किफायती रिचार्ज प्लान को लेकर अक्सर चर्चा में बनी रहती है. जियो का लंबी वैलिडिटी वाला प्लान 2897 रुपए का आता है. इस प्लान में पूरे 1 साल तक आपकी सिम एक्टिव रहती हैं. आप पूरे 1 साल जितनी मर्जी चाहे उतनी अपने परिवार और दोस्तों से बात कर सकते हैं. बीच में आपका फोन बिल्कुल भी कट नहीं होगा. रिलायंस जियो के रिचार्ज प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉल, डाटा प्लान और मुक्त मैसेज की सर्विसेज भी मिलती है.
जियो का लॉन्ग वैलिडिटी वाला रिचार्ज प्लान
यदि आप भी लंबे समय से सस्ते रिचार्ज प्लान की तलाश कर रहे हैं तो जियो का यह वैल्यू फॉर मनी प्लान आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है. जियो के इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है. एक बार रिचार्ज करवाने के बाद पूरे साल आपको रिचार्ज करवाने की आवश्यकता नहीं है.
इस प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को रोजाना 2GB डाटा ऑफर किया जाता है. इस प्रकार कुल मिलाकर आपको इस प्लान में 720 जीबी डाटा मिल जाता है. वही अगर कॉलिंग की बात की जाए तो इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है. साथ ही, रोजाना 100 SMS भी फ्री मिलते हैं.
मिलेंगे ये सारे बेनिफिट्स
इस प्लान की सबसे खास बात यह है कि इस प्लान में आपको जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी, जियो क्लाउड जैसे सभी जियो एप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है. मंथली हिसाब से देखा जाए तो जियो के इस प्लान के लिए हर महीने आपको 241 रूपये खर्च करने होंगे.
पूरा 1 साल तक आप जितना चाहे उतना अपने परिवार और दोस्तों के साथ बातचीत कर सकते हैं. यदि आप लॉन्ग टर्म प्लान की तलाश कर रहे हैं तो जियो का यह 1 साल की वैलिडिटी वाला प्लान आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है. कम खर्चे में पूरे 1 साल तक आप अपनी सिम को ना केवल एक्टिव रख पाएंगे, बल्कि आपको रोजाना 2GB डाटा भी मिलेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!