नई दिल्ली | टाटा ग्रुप की एक कंपनी लगातार अपने निवेशकों को झटका दे रही है. हम टाटा टेलीसर्विसेज लिमिटेड कंपनी के शेयरों की बात कर रहे हैं. टीटीएमएल का स्टॉक बीएसई पर अपने लाइफटाइम लो प्राइस पर पहुंच गया है. आज गुरुवार को टीटीएमएल के शेयर BSE पर लगभग 3 % की गिरावट के साथ 69.30 रूपये पर आ गए. यह इसका 52-week का अब तक का लो प्राइस है. पिछले 5 दिनों से इस कंपनी के शेयर की कीमतों में 9.81% की कमी आई है.
लगातार निवेशकों को नाराज कर रहे टाटा कंपनी के शेयर
इस साल YTD में यह 25% तक गिर गया है. पिछले 1 साल से इस शेयर की कीमतों में 8% तक की गिरावट दर्ज की गई है. इस दौरान कीमतें 171 से गिरकर 69.40 रूपये तक पहुंच गई है. 6 अप्रैल 2022 को इस शेयर की कीमतें ₹210 थी. वहीं, 13 जनवरी 2022 को इन शेयरों की कीमते 262.70 रूपये के हाई प्राइस पर पहुंच गई थी. इसके मुकाबले अब तक शेयर की कीमतों में 73 फ़ीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की जा चुकी है. TTML ग्राहकों की सेवा करवाने वाले कनेक्टिविटी और कम्युनिकेशंस सॉल्यूशन मार्केट में लीडिंग कंपनी है.
यह टाटा टेली बिज़नेस सर्विसेज ब्रांड नाम के तहत भारत में व्यवसायियों के लिए कनेक्टिविटी सहयोग, क्लाउड सुरक्षा, आईओटी और मार्केटिंग सॉल्यूशन आदि मुहैया करवाती है. हाल ही में कंपनी ने व्हाट्सएप बिजनेस प्लेटफार्म के साथ अपने क्लाउड कम्युनिकेशन सूट स्मार्टफ्लो के स्टेट्र्जी विस्तार की घोषणा की है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!