ब्रेकिंग न्यूज़: हरियाणा में फैला बर्ड फ्लू, अंडे और चिकन की बिक्री पर लगा बैन

हिसार । हरियाणा में बड़ी संख्या में पक्षियों की मौत हुई है, जिससे हरियाणा बर्ड फ्लू की चपेट में आ गया है. हरियाणा में लगभग 1.5 लाख मुर्गियों की मौत हुई है. पूरे हरियाणा में चिकन और अंडे की बिक्री पर रोक लगा दी गई है और नियम तोड़ने पर पूरे 50,000 रुपए का जुर्माना लगाए जाने की चेतावनी दी गई है. हरियाणा के कई जिलों में पोल्ट्री फार्म में हाई अलर्ट जारी किया गया है. कई जिलों में तो धारा 144 भी लागू कर दी गई है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

BIRDMURGIHEN

देश के अन्य राज्यों में भी बर्ड फ्लू ने दी दस्तक

केवल हरियाणा ही नहीं देश के कई जिले बर्ड फ्लू की चपेट में आ गए हैं. केरल, मध्य प्रदेश, राजस्थान में बड़ी संख्या में देसी व प्रवासी पक्षियों की मौत हो गई है. कोरोना के बीच में बर्ड फ्लू ने दस्तक दी है. हरियाणा सरकार ने इस संबंध में सतर्कता बरतते हुए पूरे हरियाणा में चिकन और अंडे की बिक्री पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit