चंडीगढ़ | हरियाणा लोक सेवा परीक्षा (HCS) 2021 पास करने के बाद दंत चिकित्सक डॉ. नीलम मेहरा (ईटीओ) का चयन HCS एक्जीक्यूटिव पद पर हुआ है. वर्ष 2006 से डॉ. नीलम मेहरा स्वास्थ्य विभाग में दंत चिकित्सक के पद पर कार्यरत थी. बातचीत में डॉ. नीलम ने बताया कि डेंटिस्ट की सेवा देते समय उन्हें लगा कि वह केवल लोगों के दांत दर्द को दूर करने में सक्षम हैं. उन्हें कुछ ऐसा करना होगा, जिससे समाज और लोगों के हित के लिए काम किया जा सके.
कई राज्यों में किया परीक्षा पास करने का प्रयास
इसी सोच के साथ उन्होंने 2014 में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करते हुए आस- पास के कई राज्यों जैसे हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश आदि की आईएएस और प्रशासनिक सेवा की परीक्षा पास करने का प्रयास किया. कई बार ऐसा भी हुआ कि उन्हें मनचाहा पद नहीं मिला लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी.
40 साल की उम्र में हासिल किया मुकाम
कड़ी मेहनत और लक्ष्य के प्रति दृढ़ संकल्प के कारण उन्होंने हरियाणा प्रशासनिक सेवा परीक्षा 2017 पास की और आबकारी और कराधान अधिकारी (ईटीओ) के रूप में चयनित हुईं. उसके बाद, लगातार मेहनत से इस बार 40 साल की उम्र में हरियाणा प्रशासनिक सेवा की परीक्षा पास कर एचसीएस एक्जीक्यूटिव का पद हासिल किया.
परिवार में सभी प्रशासनिक अधिकारी
डॉ. नीलम के पिता पापा सुभाष चंद्र मेहरा केंद्रीय उत्पाद शुल्क विभाग में अधीक्षक के पद से सेवानिवृत्त हैं. एक बहन आईबी विभाग में कार्यरत है और दूसरी कैथल में तहसीलदार के पद पर कार्यरत है. परिवार में सभी प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं. वहीं से उन्हें प्रेरणा भी मिली कि उन्होंने सिविल सेवा की ओर रुख किया.
उन्होंने प्रशासनिक सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को संदेश दिया कि यदि आपने एक लक्ष्य निर्धारित कर लिया है तो आप उसे प्राप्त कर सकते हैं. सकारात्मक सोच के साथ लक्ष्य को पूरा करने के लिए मेहनत करते रहें. आपको सफलता अवश्य मिलेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!