पानीपत में महिला ने बेटी को दिया जन्म तो पति बोला- अब घर में नहीं रहने दुंगा; केस दर्ज

पानीपत | हरियाणा के पानीपत जिले के एक गांव में बेटी को जन्म देने के बाद उसके ससुराल वालों ने उसे बेटी समेत घर से निकाल दिया. आरोपी पहले भी महिला को दहेज के लिए प्रताड़ित करता था. इसके बाद, जब उसके घर बेटी पैदा हुई तो उसे घर से निकाल दिया गया. जिसकी शिकायत महिला ने पुलिस से की थी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी पति, सास व मौसी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.

Police

कोर्ट मैरिज के दौरान कई लोग थे मौजूद

किला थाने को दी शिकायत में एक महिला ने बताया कि वह गांव राजा खेड़ी की रहने वाली है. उसकी कोर्ट में शादी 2019 में गांव बलकारा जिला चरखी दादरी निवासी विनोद के साथ हुई थी. शादी के वक्त संजय, दिलावर, अनिल समेत चार लोगों ने जिम्मेदारी संभाली थी. महिला ने बताया कि शादी के बाद से उसका पति, सास व मौसी उसे प्रताड़ित करने लगे. आरोपी पति और सास में मारपीट होती थी जिसमें मौसी साथ देती थीं.

पैसा लाने के लिए मजबूर किया

इतना ही नहीं, आरोपी ने दहेज की मांग को लेकर उस पर पेट्रोल डालकर आग लगाने का भी प्रयास किया. आरोपी बार- बार उससे रुपये लाने को कहता था. महिला ने बताया कि वह एक साल की बेटी की मां है जिसका एक बड़ा ऑपरेशन किया गया. बेटी के जन्म के बाद आरोपी का उसके प्रति रवैया और भी बदल गया. वे उसे और भी प्रताड़ित करने लगे. अब आरोपियों ने उसे उसकी बेटी समेत घर से निकाल दिया है. ससुराल वालों ने साफ कह दिया है कि बेटी हुई है इसलिए अब मां-बेटी में से किसी को भी घर में नहीं रखेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit