हिसार में शाल बेचने वाले कश्मीरी युवक के घर दिनदहाड़े लाखों की चोरी, गांव जाने की कर रहा था तैयारी

हिसार | हरियाणा के हिसार में शॉल बेचने वाले एक कश्मीरी युवक के घर दिनदहाड़े चोरी हो गई. चोर 10- 15 मिनट के भीतर 3 लाख 45 हजार रुपये निकाल कर फरार हो गये. शाल बेचकर जब वह वापस आया तो कमरों के दरवाजे खुले थे और सारा सामान बिखरा हुआ था. 7 कश्मीरी युवक 3 महीने से गली- गली में शॉल बेच रहे थे और यह पैसा इकट्ठा कर रहे थे. एचटीएम थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. घर से निकला एक संदिग्ध युवक सीसीटीवी में कैद हो गया है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

Chor Robbery Chori

टूटे हुए दरवाजे की कुंडी मिली

युवक अहमद ने बताया कि वह जम्मू- कश्मीर का रहने वाला है. 3 महीने से वह 6 साथियों के साथ शांति नगर में रह रहा है. वह और उसके साथी शॉल बेचने का काम करते हैं. सभी 11-12 बजे घर से शॉल बेचने निकले थे. करीब 3 बजे घर लौटा तो देखा कि कमरों के दरवाजे खुले हुए हैं और सारा सामान बिखरा हुआ है. दरवाजे के ताले टूटे मिले. सामान की जांच की गई तो करीब तीन लाख 45 हजार रुपए गायब मिले.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

चोरों ने की रेकी : पीड़ित

अहमद ने बताया कि घर के सामने एक पार्क है और चोर ने पहले वहां बैठकर रेकी की थी. चोर पार्क में बैठकर उनके जाने का इंतजार कर रहा था. इसके बाद, वह घर में प्रवेश करता है. करीब 10- 15 मिनट बाद वह घर से निकल जाता है. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. एचटीएम थाना पुलिस ने धारा 380, 454 के तहत मामला दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

घर लौटने की चल रही थी तैयारी

अहमद ने बताया कि घटना के एक दिन पहले उसने सभी साथियों के पैसे लिए थे और उसे गिनकर गद्दे के नीचे रख दिया था. लगभग 1 सप्ताह में कश्मीर वापस घर जा रहे थे. इससे पहले भी घर में चोरी हो चुकी थी. उन्होंने बताया कि कड़ाके की ठंड में सभी साथियों ने शॉल बेचकर पैसे जुटाए थे. चोरी होने की वजह से काफी नुकसान हुआ है. मेहनत के साथ लगाई गई लागत भी चली गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit