भिवानी । भिवानी में लगातार दो दिनों से बूंदाबांदी हो रही है. जिसके कारण ठंड ओर भी बढ़ गई है. बढ़ी हुई ठंड से लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है. सोमवार दोपहर से शुरू हुई बारिश मंगलवार को भी जारी रही. बारिश के चलते दर्जन भर गांवों में 2 दिन से बिजली गुल है.
लगातार बारिश से हो रहा है फसलों को नुकसान
कृषि अधिकारियों की मानें तो 2 दिन में 25 से 30 एमएम बारिश हुई है. लगातार होने वाली बारिश से किसानों की चिंता बढ़ गई है. सोमवार से शुरू हुई बारिश मंगलवार को भी रुक रुक कर जारी रही. जिसके चलते सभी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसका असर आमजन से लेकर पशु पक्षियों पर भी देखने को मिल रहा है. कृषि अधिकारी चंद्रभान श्योराण ने बताया कि यह बारिश गेहूं की फसल के लिए वरदान साबित होगी, जबकि अन्य फसल जैसे आलू, सरसों और मटर की फसलों के लिए नुकसानदायक है. बारिश के साथ चलने वाली तेज हवाओं से सरसों की फसल झुक गई है. लगातार होने वाली बारिश से फसलों में गलाव होने की स्थिति से इनकार नहीं किया जा सकता.
बारिश के चलते दर्जन भर गांवों की बत्ती गुल
2 दिन से हो रही बारिश के चलते बाजार से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में दूसरे दिन भी बिजली की समस्या बनी रही. साथ ही ग्रामीणों को पेयजल की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है. विभागीय अफसरों ने बारिश बंद होने के बाद फॉल्ट को सही करने के साथ आपूर्ति बहाल होने का दावा किया है. ट्रांसफार्मर व गांव बुढेडा के पास एचटी लाइन पर आकाशीय बिजली गिर गई. बिजली गिरने से पावर हाउस में जोरदार धमाका हुआ.जिससे कट्रोर भी फूक गया, जिसकी वजह से दर्जनभर गांवों की बिजली 21 घंटे गुम रही. बिजली निगम के एसडीओ नारायण प्रकाश ने बताया कि कर्मचारियों को भेजकर ट्रांसफार्मर ठीक करने का कार्य शुरू कर दिया गया है. 33केवी सबस्टेशन का कंट्रोलर ठीक होने के बाद ही गांवों में बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से शुरू हो पाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!