रेवाड़ी फन फेयर में टूटकर गिरा चलता झूला, हादसे में 2 बच्चे समेत एक महिला घायल

रेवाड़ी | हरियाणा के रेवाड़ी शहर के हुडा मैदान में लगे मेले में रविवार रात बड़ा हादसा हो गया. 50 फीट ऊपर से जाते समय झूले की ट्रॉली आकर जमीन पर गिर गई, जिससे झूले में बैठी मां- बेटी के अलावा एक अन्य बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. हादसे के बाद मेले में दहशत फैल गई. मेला संचालक के खिलाफ मॉडल टाउन थाने में तहरीर दी गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़े -  Train Cancel: हरियाणा से होकर गुजरने वाली 2 ट्रेनें रहेगी रद्द, 3 रेगुलेट और 1 ट्रेन के रूट में बदलाव

rewari jhula

रविवार को मेले में खासी भीड़ रही

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिला सचिवालय के पीछे हुडा मैदान में मेले का आयोजन किया जा रहा है. रविवार की रात मेले का लुत्फ उठाने के लिए भारी भीड़ उमड़ी थी. मेले में कई बड़े- बड़े झूले लगाए गए हैं. इनमें से एक झूले पर रात के समय कई लोग बैठे थे. तभी अचानक एक ट्रॉली झूले से टूटकर नीचे गिर गई. हादसे के वक्त नीचे काफी भीड़ खड़ी थी. गनीमत रही कि यह ट्रॉली नीचे किसी के ऊपर नहीं गिरी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की सीमा में NH-48 पर बनेगा एक और नया फुट ओवरब्रिज, हजारों लोगों को मिलेगी राहत

2 बच्चों समेत 3 घायल

हादसे के वक्त ट्रॉली में 3 लोग सवार थे. इनमें मां सीमा, बेटी मुस्कान व भतीजी परी घायल हो गईं. मेले में झूला टूटने से दहशत फैल गई. भारी भीड़ होने के कारण लोगों ने तीनों घायलों को तत्काल पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना के बाद मॉडल टाउन थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मेला बंद करा दिया.

यह भी पढ़े -  Train Cancel: हरियाणा से होकर गुजरने वाली 2 ट्रेनें रहेगी रद्द, 3 रेगुलेट और 1 ट्रेन के रूट में बदलाव

हालांकि, मेला संचालक से अनुमति ले ली गई थी लेकिन मेले में सुरक्षा के नाम पर कोई इंतजाम नहीं पाया गया जिससे यह घटना घटी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit