सूर्य देव ने किया कुंभ राशि में प्रवेश, इन राशि के जातकों की किस्मत चमकाएंगे सूर्य देव

ज्योतिष | 13 फरवरी यानि आज सूर्य देव ने कुंभ राशि में प्रवेश किया और 14 मार्च तक वह अब इसी राशि में विराजमान रहेंगे. इस वजह से देश की अर्थव्यवस्था और प्रशासनिक कामों में भी काफी बदलाव देखने को मिलेगा. कुछ लोगों को नौकरी और बिजनेस में भी प्रमोशन के योग बन रहे हैं, वहीं, कुछ राशि के जातकों को आर्थिक फायदा मिलने वाला है. सूर्य के राशि परिवर्तन करने से कई लोगों को सेहत संबंधित परेशानियों से छुटकारा मिलने वाला है. सरकारी काम पूरे होंगे, जॉब और बिजनेस में भी तरक्की के योग बन रहे हैं. कुछ लोगों की नौकरी और बिजनेस में रुकावटें आ सकती हैं.

यह भी पढ़े -  12 साल बाद मार्गी होंगे गुरु ग्रह, फरवरी 2025 से शुरू होगा इन तीन राशियों का अच्छा समय

Jyotish

इन राशि के जातकों के लिए शुरू होंगे अच्छे दिन

मेष, वृषभ, कन्या और धनु राशि के जातकों का अच्छा समय शुरू होने वाला है. दुश्मनों पर जीत मिलने के भी योग बन रहे हैं. जल्द ही आपको रुका हुआ धन मिलेगा. प्रॉपर्टी और आर्थिक मामलों में भी फायदे के योग बन रहे हैं. जॉब ओर बिजनेस में तरक्की मिल सकती है, सेहत के लिए भी मौजूद समय काफी अच्छा रहेगा.

मिथुन, तुला और सिंह राशि के लिए सामान्य रहेगा समय

सूर्य के राशि बदलने की वजह से मिथुन, तुला और सिंह राशि के जातकों के लिए समय मिला जुला रहने वाला है. इन राशि के जातकों के काम तो पूरे होंगे परंतु इनको मेहनत ज्यादा करनी पड़ेगी. रोजमर्रा के कामों में विवाद हो सकता है. साथ ही, धन लाभ के भी योग बन रहे हैं. कई मामलों में आपको सितारों का साथ मिल सकता है.

यह भी पढ़े -  26 नवंबर को बुध बदलेंगे अपनी चाल, इन 3 राशियों की लगेंगी लॉटरी

इन राशि के जातकों की बढ़ने वाली है मुश्किलें

सूर्य के राशि परिवर्तन की वजह से कर्क, वृश्चिक, मकर, कुंभ और मीन राशि के जातकों का मौजूदा समय काफी मुश्किलों भरा रह सकता है. जॉब में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. वाद- विवाद की भी स्थिति बन रही है. कामकाज में रुकावट आ सकती है, धन संबंधित परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है.

यह भी पढ़े -  साल 2025 में गुरु ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, चमकेगा इन 3 राशि के जातकों का भाग्य

इस प्रकार करें सूर्य देव को प्रसन्न

सूर्य के अशुभ असर से बचने के लिए पीपल और मदार के पौधे में पानी डालें. यदि आप चाहते हैं कि शुभ फल बढ जाए तो इसके लिए सूर्य उदय से पहले उठकर सूर्य को प्रणाम करें. तांबे के बर्तन से सूर्य देव को जल चढ़ाएं. जिन राशियों पर सूर्य का मिलाजुला असर पड़ेग उन लोगों को पानी में लाल चंदन मिलाकर सूर्य को जल चढ़ाना चाहिए, ऐसा करने से आपको शुभ परिणाम मिलेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit