भिवानी । जैसा की आप सभी जानते है हरियाणा में कोरोना महामारी के चलते बच्चो की पढाई व दाखिले पर बुरा प्रभाव पड़ा है. अब हरियाणा बोर्ड छात्रों को बिना किसी समस्या से उनके दाखिले के मौके को उनके हाथ से न निकलने की पूरी कोशिश में लगा है. हरियाणा मुक्त विद्यालय सेकेंडरी एंड सीनियर सेकेंडरी की बोर्ड द्वारा दोबारा आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ाई गई है. पहले इस तिथि को विलंब शुल्क सहित 31- 12- 2020 निर्धारित किया गया था. हरियाणा मुक्त विद्यालय सेकंडरी व सीनियर सेकेंडरी पूर्ण विषय परीक्षा मार्च 2021 के लिए आवेदन करने के लिए अब तिथि को बढ़ाकर 30-01-2021 कर दिया गया है.
बोर्ड द्वारा बढ़ाई गई आवेदन करने की तिथि
इसके साथ ही जो परीक्षार्थी परीक्षा शुल्क नहीं भर पाए, ऐसे परीक्षार्थियों के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन करने तथा परीक्षा शुल्क भरने की तिथि 1000 रूपये विलंब शुल्क सहित 30 जनवरी निर्धारित की गई है. इच्छुक विद्यार्थी इसके लिए बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जो विद्यार्थी किसी कारण वर्ष आवेदन नहीं कर पाए थे, उनके लिए यह बेहतरीन मौका है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!