Haryana Mausam: हरियाणा में इस दिन से बदलेगा मौसम का मिजाज, यहाँ पढ़े मौसम विभाग का ताजा पूर्वानुमान

चंडीगढ़, Haryana Mausam | हरियाणा में मौसम एक बार फिर बदलता हुआ नजर आएगा. मौसम विभाग ने अपने ताजा पूर्वानुमान में मौसम में बदलाव की संभावना जताई है. मौजूदा समय में पश्चिमी विक्षोभ पूर्व की ओर बढ़ रहा है जिसके बाद हवा की दिशा दक्षिण-पश्चिम से बदलकर उत्तर-पश्चिम हो जाएगी. पिछले 24 घंटों के दौरान, पंजाब, पश्चिमी हरियाणा और राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.

weather mausam dhup

मौसम विभाग का ताजा पूर्वानुमान

एक नया पश्चिमी विक्षोभ 14 फरवरी से पश्चिमी हिमालय तक पहुंच सकता है. पश्चिमीविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से पहाड़ों में हुई बर्फबारी के बाद 10 फरवरी से उत्तरपश्चिमी शीत हवाएं चलने से हरियाणा राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में दिन के तापमान के साथ विशेषकर रात्रि तापमान में गिरावट दर्ज हुई है. 14 फरवरी देर रात्रि के बाद हवाओं की दिशा में बदलाव होने से 17 फरवरी तक तापमान में फिर से बढ़ोतरी होने के साथ कहीं- कहीं सतही हवाएं तेज चलने की भी संभावना है. इस दौरान राज्य में मौसम आमतौर पर खुश्क रहने के आसार है.

यह भी पढ़े -  चंडीगढ़ के प्राइवेट स्कूलों में एंट्री क्लास के लिए 1 दिसंबर से शुरू होगी एडमिशन प्रोसेस,15 जनवरी तक कर पाएंगे आवेदन

अभी ऐसी है मौसम प्रणाली

अब अगले दो से तीन दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों सहित पूरे राजस्थान के तापमान में गिरावट हो सकती है. लेकिन यह गिरावट ज्यादा दिनों तक नहीं रहेगी और 14 फरवरी के बाद एक बार फिर तापमान बढ़ना शुरू हो जाएगा. तापमान में गिरावट ज्यादा नहीं होगी इसलिए उत्तर पश्चिम भारत के किसी भी हिस्से में शीतलहर की वापसी की उम्मीद नहीं है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने फिर उठाया EVM हैकिंग का मुद्दा, 14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत लेकर पहुंची हाईकोर्ट

यह भी देखे : Kal Ka Mausam कैसा रहेगा?

14 फरवरी से पश्चिमी हिमालय तक पहुंच जाएगा और हवाएं एक बार फिर दिशा बदलेंगी जिससे अधिकतम और न्यूनतम में वृद्धि होगी. उत्तर पश्चिम भारत से सर्दियां लगभग खत्म हो चुकी हैं. लंबी दूरी के पूर्वानुमान के अनुसार, फरवरी और मार्च के दौरान उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों में तापमान सामान्य से थोड़ा अधिक रहने की संभावना है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit