दिल्ली- वडोदरा- मुंबई एक्सप्रेस-वे पर इस दिन से लगेगा टोल, 228 किमी में 500 रुपये टोल

नई दिल्ली | देश के सबसे लंबे दिल्ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर वाहनों के लिए टोल कटौती आज रात 12 बजे से टोल प्लाजा पर शुरू हो जाएगी. पहले चरण में यह एक्सप्रेस-वे गुरुग्राम के अलीपुर से राजस्थान के दौसा के बीच बनकर तैयार हो गया है. इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 फरवरी को किया था. NHAI ने आज रात यानी (15 फरवरी) से टोल वसूली को मंजूरी दे दी है. टोल के मामले में यह एक्सप्रेस-वे औरों से अलग है क्योंकि इसमें आपको कई जगहों पर टोल प्लाजा से नहीं गुजरना पड़ेगा. जब आप हाईवे से बाहर निकलेंगे तो किलोमीटर के हिसाब से आपको टोल चुकाना होगा.

TOLL

पहले चरण में करीब 19 किमी की दूरी तय करने पर वाहन चालकों से अधिकतम 90 रुपये टोल वसूला जाएगा. इस एक्सप्रेस-वे से गुड़गांव के सोहना शहर के अलीमपुर में प्रवेश करने के बाद खलीलपुर इंटरचेंज पर उतरते समय 90 रुपये का टोल वसूला जाएगा जो पहले आता है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली के लोगों को जल्द मिलेगी 2 नए फ्लाईओवर की सौगात, कई इलाकों से खत्म होगा ट्रैफिक जाम का झंझट

NHAI के अधिकारियों ने कही ये बात

NHAI के अधिकारियों के अनुसार टोल शुल्क दूरी के साथ- साथ निर्माण कार्य द्वारा निर्धारित किया जाता है. टोल दरें उसी तरह तय की जाती हैं जैसे पुल, रेलवे ओवरब्रिज या किसी अन्य प्रकार के पुल का निर्माण किया जाता है. अलीपुर से खलीलपुर इंटरचेंज के हिस्से में पुल और अंडरपास खूब बने हैं इसलिए इस हिस्से में टोल की दरें अधिक हैं.

228 किमी में 500 रुपये टोल

पहले चरण में अलीपुर से दौसा के बीच करीब 228 किलोमीटर के सफर में पहला टोल हरियाणा और दूसरा राजस्थान के बरकापाड़ा में लगेगा. अगर आप बरकापाडा से बाहर निकलते हैं तो आपसे यहां तक ​​लगभग 500 रुपये का टोल वसूला जाएगा. आज रात इस एक्सप्रेसवे पर यातायात शुरू होने के बाद दिल्ली से जयपुर और दौसा के बीच की दूरी कुछ घंटे कम हो जाएगी.

यह भी पढ़े -  दिल्ली- NCR में कल से 2 दिन बरसात का अलर्ट, कड़ाके की ठंड के आसार; अभी नहीं मिलेगी राहत

12 घंटे में मुंबई का सफर

दरअसल, दिल्ली-वडोदरा-मुंबई (डीवीएम) एक्सप्रेस-वे के पूरा होने के बाद दिल्ली से मुंबई का सफर कार से महज 12 घंटे में पूरा हो जाएगा जबकि अभी मुंबई पहुंचने में 24 घंटे लगते हैं. डीवीएम एक्सप्रेसवे गुरुग्राम के अलीपुर से शुरू होगा. इसके बाद, दिल्ली से जयपुर और दौसा का सफर महज साढ़े तीन घंटे में हो जाएगा.

प्रोजेक्ट 2024 में पूरा होगा

पहले चरण में अलीपुर से दौसा तक एक्सप्रेस-वे की 228 किलोमीटर सड़क का काम पूरा हो गया है. अभी दिल्ली से दौसा पहुंचने में 6 घंटे तक का समय लगता है लेकिन आज रात से दौसा 3.5 घंटे में और दिल्ली से जयपुर 2.5 घंटे में पहुंचा जा सकेगा. इस परियोजना के अगले साल 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है. इसके बाद, दिल्ली से मुंबई का 1380 किलोमीटर का सफर भी कार से महज 12 घंटे में पूरा किया जा सकता है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली से UP के लोनी बार्डर की दूरी मात्र 20 मिनट में होगी पूरी, न्यू ईयर पर मिलेगी नए एक्सप्रेसवे की सौगात

एक्सप्रेस-वे 8 लेन का होगा

आपको बता दें कि दिल्ली-मुंबई ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे बनने जा रहा है. इस एक्सप्रेस-वे पर 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से वाहन दौड़ेंगे. साथ ही, यह 8 लेन का होगा जिसे समय के अनुसार 12 लेन के लिए भी किया जा सकता है. इस एक्सप्रेस-वे को बनाने में करीब 1 लाख करोड़ रुपए खर्च होंगे.

लग्जरी सुविधाएं होंगी

इस एक्सप्रेस-वे पर रेस्टोरेंट, टॉयलेट, शॉपिंग मॉल, होटल समेत अन्य सुविधाएं होंगी. हरियाणा की सीमा में पड़ने वाले इस एक्सप्रेस-वे का ज्यादातर काम पूरा हो चुका है जिस पर करीब 11 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे. एक्सप्रेसवे के खुल जाने से दिल्ली-जयपुर हाईवे (एनएच-48) पर ट्रैफिक का दबाव कम हो जाएगा. चूंकि, अभी इस हाईवे का इस्तेमाल दिल्ली से जयपुर या मुंबई जाने के लिए किया जाता है. एक्सप्रेस-वे बनने के बाद दिल्ली-जयपुर हाईवे पर लगने वाले जाम से भी निजात मिल जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit