Nikki Murder Case: दिल्ली में श्रद्धा कांड जैसी एक और वारदात, फ्रिज में मिली प्यार की लाश

नई दिल्ली, Nikki Murder Case | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से एक बार फिर दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है. देश अभी तक आफताब- श्रद्धा वाली दुख भरी घटना से उभरा भी नहीं था कि फिर से राजधानी में वैसी ही घटना को अंजाम दे दिया गया है. बाबा हरिदास नगर में निक्की मर्डर केस में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है.

Nikki Murder Case

यहां साहिल की शादी की बात जैसे ही निक्की को पता चली तो दोनों के बीच तकरार बढ़ गई. साहिल ने फोन कर निक्की को घूमने के लिए बुलाया. दोनों कार से घूमने निकले लेकिन बीच रास्ते साहिल ने गला घोंटकर निक्की को मौत के घाट उतार दिया. इतना ही नहीं, साहिल निक्की के शव के साथ 40 km तक गाड़ी को दिल्ली की सड़कों पर इधर उधर दौड़ाता रहा.

कोचिंग में हुआ था प्यार

बात 2018 की है. दिल्ली के नजफगढ़ क्षेत्र के गांव मित्रांव निवासी साहिल गहलोत उत्तम नगर में कोचिंग लेता था. यही पर झज्जर निवासी निक्की यादव भी कोचिंग लेती थी. दोनों के बीच दोस्ती बढ़ी और देखते ही देखते दोस्ती न जाने कब प्यार में बदल गई. दोनों लिव- इन रिलेशन में रहने लगे और एक दूसरे का आखिरी सांस तक साथ निभाने का प्रण करने लगे. सबकुछ बिल्कुल सही चल रहा था लेकिन गड़बड़ पिछले साल से शुरू हुई जब साहिल गहलोत पर परिजन शादी का दबाव डालने लगे.

यह भी पढ़े -  दिल्ली से UP के लोनी बार्डर की दूरी मात्र 20 मिनट में होगी पूरी, न्यू ईयर पर मिलेगी नए एक्सप्रेसवे की सौगात

9 फरवरी का घटनाक्रम

साहिल ने परिजनों की बात मान कर शादी के लिए हामी भर दी. 9 फरवरी को सगाई और फिर 10 फरवरी, 2023 को शादी का दिन तय किया गया. नौ फरवरी को साहिल की सगाई की खबर जैसे ही निक्की को मिली तो वह बेकाबू हो गई. इस बात को लेकर दोनों के बीच फोन पर झगड़ा भी हुआ.

ISBT के पास किया मर्डर

9 फरवरी को सगाई समारोह निपटा कर देर रात साहिल निक्की के फ्लैट पर पहुंचा और दोनों कार में बैठ कर घूमने के लिए निकल पड़े. दोनों के बीच फिर से कार में कहासुनी हुई. निक्की साहिल से उस लड़की से शादी नहीं करने की बात कह रही थी. वह साहिल को गोवा ले जाने के लिए मना रही थी लेकिन साहिल नहीं माना.

यह भी पढ़े -  Ambedkar University Jobs: अंबेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली में आई सहयोगी कर्मचारी के पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

दोनों में झगड़ा और अधिक बढ़ गया और साहिल ने कार में ही निक्की का मर्डर करने की योजना बनाई. साहिल ने कश्मीरी गेट ISBT के पास मोबाइल डेटा केबल से निक्की का गला घोंटकर उसे मौत की नींद सुला दिया. इसके बाद, वह निक्की के शव को बगल वाली सीट पर ही रखकर गाड़ी को 40 km तक इधर-उधर दौड़ाता रहा. वह निक्की के शव को लेकर मित्रांऊ गांव में अपने ढाबे पर पहुंचा. ढाबा कई दिनों से बंद पड़ा था तो साहिल ने शव को यहां रखें फ्रीज में छिपा दिया.

10 फरवरी को रचाई थी शादी

निक्की के शव को ठिकाने लगाने के बाद 10 फरवरी को साहिल ने घर आकर शादी कर ली. वो अपना राज खुलने के डर से बेफिक्र था और अपनी शादीशुदा जिंदगी को इंजॉय कर रहा था. वहीं, दूसरी तरफ तीन- चार दिन से बेटी निक्की से बात न होने से परिजन परेशान हो गए थे. उन्होंने क्राइम ब्रांच में तैनात अपने एक जानकार पुलिस वाले को इसकी जानकारी दी.

यह भी पढ़े -  श्री माता वैष्णो देवी दरबार में नए साल से मिलेगी कई नई सुविधाएं, मां के दर्शन करना हो जाएगा आसान

जब निक्की का फोन सर्विलांस पर लगाया गया तो ढाबे की लोकेशन सामने आई. इसके बाद पुलिस ने वहां पहुंचकर निक्की के शव को बरामद किया. हालांकि, ये भी बताया जा रहा है कि पुलिस को पहले ही सूचना मिली थी कि एक लड़की की हत्या कर शव को फ्रीज में छिपाया गया है.

इसके बाद, पुलिस ने इस मामले में साहिल गहलोत को गिरफ्तार कर लिया है. पुछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल किया है. बाबा हरिदास नगर पुलिस ने इस मामले में साहिल के खिलाफ IPC की धारा 302, 201 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं, परिजन निक्की के शव को लेने दिल्ली पहुंचे हैं और उन्होंने साहिल गहलोत को सजा-ए-मौत सुनाने की मांग की है. निक्की का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव खेड़ी में किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit