अंबाला में पुलिसकर्मी को लिफ्ट लेना पड़ा महंगा, पुलिस ने ID Card में लगे चिप की लोकेशन ट्रेक कर आरोपी को पकड़ा

अंबाला | हरियाणा के अंबाला शहर में डीएवी पुलिस स्कूल के सामने स्कूटी चालक से लिफ्ट लेना पुलिसकर्मी को महंगा पड़ गया. एक्टिवा सवार ने फोन करने की बात कहकर पुलिसकर्मी का मोबाइल छीन लिया और धक्का देकर भाग गया. हालांकि, पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन ट्रैक कर आरोपी को दबोच लिया. आरोपी की पहचान दीपू राणा के रूप में हुई है. पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

arrest

मूल रूप से सेक्टर-9 थाने के भिवानी के सुई गांव निवासी सिपाही प्रवींद्र कुमार ने बताया कि उसकी ड्यूटी जीआरपी पुलिस लाइन में है. मंगलवार दोपहर 3.45 बजे वह भिवानी जाने के लिए लाइन से निकले थे.

स्कूटी चालक से लिफ्ट मांगी

सिपाही ने बताया कि उसने पुलिस डीएवी स्कूल के पास एक स्कूटी चालक से लिफ्ट मांगी. उसने स्कूटी का नंबर भी नोट कर लिया था. अग्रसेन चौक पहुंचने से पहले उसने पीर बाबा टी प्वाइंट पर स्कूटी रोकी और कहा कि उसे सेक्टर-7 जाना है.

फोन करने के लिए मोबाइल मांगा

शिकायतकर्ता ने बताया कि जब वह स्कूटी से उतरा तो कहने लगा कि अपने मोबाइल से एक नंबर डायल करो और बात करवाओ, उसका फोन काम नहीं कर रहा है. जैसे ही उसने फोन निकाला, स्कूटी चालक ने उसे धक्का दे दिया और उसका एमआई नोट 7 प्रो मोबाइल छीन लिया और उसे स्कूटी पर बिठाकर ले गया. इस दौरान उन्हें मामूली चोटें भी आई. पुलिस विभाग का पहचान पत्र मोबाइल के कवर में ही था. लोकेशन ट्रैक कर आरोपी को पकड़ा गया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit