रोहतक में सरपंचों ने सीएम खट्टर को दिखाए काले झंडे, पुलिस ने 20 को लिया हिरासत में

रोहतक | हरियाणा के रोहतक में ई-टेंडरिंग का विरोध कर रहे सरपंचों ने एमडीयू के गेट नंबर दो पर पहुंचकर काले झंडे दिखाए और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यक्रम का विरोध किया. इस बीच मुख्यमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन करने पहुंचे डीएसपी यशपाल खटाना को पुलिस ने देवीलाल पार्क से भागकर हिरासत में ले लिया.

CM VIRODH

पुलिस ने 20 सरपंचों को हिरासत में लिया

इसके बाद, कुछ सरपंचों ने विरोध किया और एमडीयू गेट नंबर दो पहुंचे, जहां पुलिस ने सरपंचों को अंदर जाने से रोक दिया. सरपंचों ने मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की और काले झंडे दिखाकर धरने पर बैठ गए.

डीएसपी यशपाल खटाना ने सरपंचों को हिरासत में लिया और थाने ले गए. डीएसपी ने कहा कि सरपंच सीएम से मिलने नहीं बल्कि उनका विरोध करने और हंगामा करने आए थे. करीब 20 सरपंचों को हिरासत में लिया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit