हरियाणा में पशुओं के लिए शुरू होगी एंबुलेंस, ये नंबर करना होगा डायल

हिसार | हरियाणा के पशुपालन एवं डेयरी मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि राज्य की डायल 112 योजना की तर्ज पर जल्द ही पशु चिकित्सा एंबुलेंस सेवा शुरू की जाएगी. पशुपालन व्यवसाय में जोखिम को कम करने के लिए शुरू की जाने वाली पशु चिकित्सा एंबुलेंस सेवा को केंद्रीकृत किया जाएगा, जिसके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा. दलाल ने यह जानकारी ऑल इंडिया रेडियो हिसार द्वारा आयोजित रेडियो किसान दिवस कार्यक्रम के अवसर पर दी.

Three Wheeler Ambulance

प्रारंभ में 200 एंबुलेंस तैनात की जाएंगी

पशुपालन एवं डेयरी मंत्री ने कहा कि पशु उपचार एंबुलेंस सेवा के लिए प्रारंभ में 200 एंबुलेंस तैनात की जाएंगी जिसमें पशु चिकित्सकों व कर्मचारियों के साथ आवश्यक दवाएं उपलब्ध रहेंगी. उन्होंने कहा कि पशुपालक द्वारा हेल्पलाइन पर मेडिकल एंबुलेंस सेवा की मांग करने पर नजदीकी स्थान की एंबुलेंस को संदेश भेजा जाएगा. इस योजना के तहत, एंबुलेंस को पशुपालक तक पहुंचने में लगने वाले समय, इलाज की गुणवत्ता और पशुपालक के फीडबैक आदि पर भी नजर रखी जाएगी.

यह भी पढ़े -  लीविंग सर्टिफिकेट के लिए पेंशनर्स को नहीं काटने होंगे चक्कर, डाकघर से घर बैठे मिलेगी यह सुविधा

प्रदेश के प्रगतिशील किसानों को भी किया सम्मानित

दलाल ने इस मौके पर प्रदेश के प्रगतिशील किसानों को सम्मानित भी किया. उन्होंने कहा कि प्रगतिशील किसानों ने जैविक खेती को लेकर अपनी अलग पहचान बनाकर दूसरों के लिए उदाहरण पेश किया है. फसलों में अधिक कीटनाशकों के प्रयोग से मानव स्वास्थ्य को भारी नुकसान हो रहा है. ऐसे में जैविक खेती कमाई के साथ- साथ लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी बेहतर है. कृषि विभाग द्वारा किसानों को जहरमुक्त खेती करने के लिए लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने फिर उठाया EVM हैकिंग का मुद्दा, 14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत लेकर पहुंची हाईकोर्ट

उन्होंने किसानों से सब्जी, फल, फूल, बागवानी उत्पादन, पशुपालन और मछली पालन जैसे व्यवसायों को अपनाने का आह्वान किया ताकि उनकी आय में वृद्धि हो सके. सरकार ऐसी फसलों पर सब्सिडी भी दे रही है. इस मौके पर आकाशवाणी हिसार के प्रमुख पवन कुमार ने किसानों के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit