परिवार पहचान पत्र के संबंध में मुख्यमंत्री ने की बड़ी घोषणा, जल्दी देखें

चंडीगढ़ | हरियाणा में परिवार पहचान पत्र हर विभाग में अनिवार्य कर दिया गया है. छोटे से छोटे सरकारी दस्तावेज को बनाने के लिए परिवार पहचान पत्र अनिवार्य हैं. अब हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि परिवार पहचान पत्र बनाने की प्रक्रिया को राज्य के प्रत्येक परिवार के द्वारा शुचिता और ईमानदारी के साथ पूरा किया जाना बहुत ही आवश्यक है. उन्होंने कहा कि अंत्योदय हमारी प्राथमिकता है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नए जिले बनने पर ब्रेक, अब जनगणना के बाद ही फैसला लेगी सरकार

FAMILY ID

कम सालाना आय बताने वाले परिवारों की होगी जांच

परिवार पहचान पत्र योजना के अंतर्गत काफी लोग अपनी सालाना आय को 50 हज़ार से भी कम बता रहे हैं. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ऐसे लोगों की अपनी आय संबंधी दावों की जांच करने के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि परिवार पहचान पत्र योजना के तहत स्वयं को 50 हज़ार से कम की वार्षिक आमदनी वाला बताने वाले 12 लाख परिवारों की आय संबंधी दावे की जांच 31 जनवरी तक पूरी की जाए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit