करनाल | 106 करोड़ की लागत से बनने वाले करनाल- मथुरा राष्ट्रीय राजमार्ग 709 A का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. सोमवार को सीएम मनोहर लाल खट्टर ने इस हाई वे के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस रोड के पूरा बनने के बाद हरियाणा व यूपी के लोगों को आने जाने में किसी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा, उन्हें ट्रैफिक जाम जैसी समस्याओं से भी निजात मिलेगी. इस रोड को अगले 15 महीनों में जनता को सन्चालन हेतु समर्पित कर दिया जाएगा.
उन्होंने बताया कि यह हाइवे करनाल के देवीलाल चौक से प्रारम्भ होकर यमुना पुल तक बनेगा. जिसकी लंबाई लगभग 14.5 किलोमीटर होगी. साथ ही उन्होंने बताया कि करनाल के देवीलाल चौक से शुगर मिल तक यह हाईवे 6 लेन का होगा जबकि शुगर मिल से यमुना पुल तक 4लेन का बनाया जाएगा. जानकारी के मुताबिक 6 लेन के हाईवे की कुल चौड़ाई साढ़े 27 मीटर तथा 4 लेन की कुल चौड़ाई साढ़े 20 मीटर होगी. जिसके निर्माण में एक बड़ा ब्रिज, 7 छोटे ब्रिज तथा 19 पुलिया बनेंगी. इस राजमार्ग को बनाने का कॉन्ट्रैक्ट कैथल की डायमण्ड कंस्ट्रक्शन कंपनी को सौंपा गया है.
मुख्यमंत्री ने रोड चौड़ीकरण के मामले में उपायुक्त को निर्देश दिए कि वे इस राजमार्ग की शुरूआत होने से पहले रास्ते व ब्रिज, पुलियों इत्यादि को लेकर ग्रामीणों से बातचीत कर लें, ताकि निर्माण कार्य में बीच मे कोई बाधा न आये जिससे प्रोजेक्ट में विलम्भ हो. क्योंकि पहले भी इसके लिए वन विभाग की जमीन के बीच मे आने के विवाद उत्पन्न हो चूके हैं. अतः अब इसे बिना किसी बाधा के तय सीमा के भीतर पूरा करना अनिवार्य है. अतः इस रोड निर्माण कार्य के पूरा होने से इस क्षेत्र में परिवहन व्यवस्था द्रुत गति से चलेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!